ETV Bharat / city

जालूपुरा और लाल कोठी विधायक आवास की जमीन का होगा व्यवसायिक और आवासीय इस्तेमाल

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:41 AM IST

जयपुर विकास प्राधिकरण जालूपुरा के विधायक आवासों का ध्वस्तीकरण कर यहां व्यवसायिक और लाल कोठी स्थित विधायक नगर पूर्व की जमीन को आवासीय भूखंड के रूप में विकसित करेगा. इसके लिए जेडीसी गौरव गोयल ने यहां निर्मित आवासों के स्ट्रक्चर्स ध्वस्तीकरण के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए.

MLA house of Jallupura, जयपुर विकास प्राधिकरण
जेडीसी गौरव गोयल ने दिए आवासों के ध्वस्तीकरण के निर्देश

जयपुर. जेडीसी गौरव गोयल ने शुक्रवार जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लाल कोठी और जालूपुरा के विधायक आवास क्षेत्र का जायजा लिया और भूमि की प्लानिंग करने के निर्देश दिए. जेडीसी ने बताया कि जालूपुरा की जमीन, जो मिर्जा इस्माइल रोड और संसार चंद्र रोड पर है, वहां ऐसा विकास प्लान बनाया जाएगा, जो पर्यटक और शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इसके लिए आमजन से राय और विशेषज्ञों से परामर्श भी लिया जाएगा.

जेडीसी गौरव गोयल ने दिए आवासों के ध्वस्तीकरण के निर्देश

वहीं, लाल कोठी मुख्य रूप से आवासीय क्षेत्र है, जहां जेडीए सभी सुविधा युक्त उच्च श्रेणी के आवास/भूखंड उपलब्ध करवाएगा. जयपुर के सेंट्रल भाग में घर बनाने का ये सुनहरा अवसर होगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल विधायक नगर पश्चिम में विधायकों के लिए अपार्टमेंट बनाएगा. इसके लिए जेडीए 250 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करेगा. जेडीए की ओर से पहली किस्त 50 करोड़ की राशि दी जा चुकी है, बची हुई राशि आगामी 3 वर्षों में हस्तांतरित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः विस शुरू होने से पहले विपक्ष की तल्खी हुई तेज, कहा- इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार

बता दें कि राज्य सरकार के नीतिगत निर्णय के तहत राजस्थान आवासन मंडल की ओर से विधायक नगर पश्चिम में विधायकों के लिए लग्जरी फ्लैट बनवाए जा रहे हैं. वहीं, जेडीए लाल कोठी विधायक नगर पूर्व और जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि पर विकास कर ऑक्शन करेगा. चूंकि राजस्थान आवासन मंडल आवास निर्माण में विशेषज्ञता रखता है, और जेडीए की विशेषज्ञता भूमि की प्लानिंग और विकसित करने में है. ऐसे में राज्य सरकार की दोनों सिस्टर कंसर्न्ड संस्थाएं मिलकर काम कर रही हैं.

जयपुर. जेडीसी गौरव गोयल ने शुक्रवार जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लाल कोठी और जालूपुरा के विधायक आवास क्षेत्र का जायजा लिया और भूमि की प्लानिंग करने के निर्देश दिए. जेडीसी ने बताया कि जालूपुरा की जमीन, जो मिर्जा इस्माइल रोड और संसार चंद्र रोड पर है, वहां ऐसा विकास प्लान बनाया जाएगा, जो पर्यटक और शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इसके लिए आमजन से राय और विशेषज्ञों से परामर्श भी लिया जाएगा.

जेडीसी गौरव गोयल ने दिए आवासों के ध्वस्तीकरण के निर्देश

वहीं, लाल कोठी मुख्य रूप से आवासीय क्षेत्र है, जहां जेडीए सभी सुविधा युक्त उच्च श्रेणी के आवास/भूखंड उपलब्ध करवाएगा. जयपुर के सेंट्रल भाग में घर बनाने का ये सुनहरा अवसर होगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल विधायक नगर पश्चिम में विधायकों के लिए अपार्टमेंट बनाएगा. इसके लिए जेडीए 250 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करेगा. जेडीए की ओर से पहली किस्त 50 करोड़ की राशि दी जा चुकी है, बची हुई राशि आगामी 3 वर्षों में हस्तांतरित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः विस शुरू होने से पहले विपक्ष की तल्खी हुई तेज, कहा- इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार

बता दें कि राज्य सरकार के नीतिगत निर्णय के तहत राजस्थान आवासन मंडल की ओर से विधायक नगर पश्चिम में विधायकों के लिए लग्जरी फ्लैट बनवाए जा रहे हैं. वहीं, जेडीए लाल कोठी विधायक नगर पूर्व और जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि पर विकास कर ऑक्शन करेगा. चूंकि राजस्थान आवासन मंडल आवास निर्माण में विशेषज्ञता रखता है, और जेडीए की विशेषज्ञता भूमि की प्लानिंग और विकसित करने में है. ऐसे में राज्य सरकार की दोनों सिस्टर कंसर्न्ड संस्थाएं मिलकर काम कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.