जयपुर. 'जय जवान जय किसान' का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का 11 जनवरी 1966 में ताशकंद में देहांत हो गया था. उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की भी बात कही.
पढे़ं: राजस्थान में भी दागी मंत्री और विधायकों की भरमार, गहलोत सरकार क्यों नहीं कर रही विशेष अदालत का गठन?
लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शास्त्री देश के लिए सादगी की मिसाल और संघर्ष का प्रतीक हैं. उन्होंने देश को 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था. उनके समय जब अन्य देशों से गेहूं खरीदा जाता था, जिसकी क्वालिटी इतनी खराब थी कि पशु भी नहीं खा सकते थे तो उन्होंने किसानों को प्रेरित किया और उसी का परिणाम है कि आज आज भारत इस स्थिति में है कि वह अनाजों का निर्यात करता है.
उन्होंने कहा कि आज जब किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्याय कर रहे हैं, कांग्रेस किसानों के साथ खड़े होने का संकल्प लेती है. डोटासरा ने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन से हम केंद्र सरकार को यह संदेश देंगे कि कांग्रेस पार्टी किसानों का साथ नहीं छोड़ेगी और मजबूर होकर मोदी सरकार को किसान विरोधी बिल वापस लेने होंगे.