ETV Bharat / city

Jaipur : सूने मकानों को निशाना बना लाखों के जेवरात और नकदी पार - muralipur police station

जयपुर में गुरुवार को चोरी के दो मामले सामने आए. चोरों ने सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur
Jaipur
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 10:45 AM IST

जयपुर. राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बरकरार है और चोर लगातार सूने मकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. राजधानी में सूने मकानों में चोरी के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसमें चोर लाखों रुपए के जेवरात, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा कर फरार हुए हैं.

पढ़ें- Jaipur: हथियारों से लैस बदमाशों ने मचाया जमकर उत्पात, आधा दर्जन गाड़ियों में की तोड़फोड़...एक व्यक्ति घायल

मुरलीपुरा थाने में चोरी का मामला

चोरी का पहला मामला मुरलीपुरा थाने में दर्ज किया गया है. वारदात को लेकर वैधजी का चौराहा निवासी विजय शंकर अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित परिवार सहित निजी काम से नीमकाथाना गया हुआ था और पीछे से मकान सूना देख चोरों ने सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़ित जब बुधवार को वापस घर लौटा तो मकान के ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ देखकर चोरी की वारदात का पता चला. चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़ तिजोरी में रखे हुए 3.50 लाख रुपए नकद और 250 ग्राम चांदी के सिक्के चुरा लिए. इसके साथ ही चोर लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी चुरा कर ले गए. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने का काम शुरू किया है.

आदर्श नगर थाने में चोरी का मामला

वहीं, चोरी का दूसरा मामला आदर्श नगर थाने में 60 वर्षीय प्रदीप लता माथुर ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि प्रदीप लता माथुर किसी काम से अपने किसी परिचित के पास गई हुई थी और पीछे से मकान सूना देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर मकान के ताले तोड़कर 1 लाख रुपए नकद, सोने चांदी के जेवरात, कीमती साड़ियां, फ्रिज, सामान से भरे हुए 4 लोहे के बक्से आदि सामान चुरा कर ले गए. पास में रहने वाले लोगों ने मकान के ताले टूटे देख कर प्रदीप लता माथुर को वारदात की जानकारी दी और उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बरकरार है और चोर लगातार सूने मकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. राजधानी में सूने मकानों में चोरी के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसमें चोर लाखों रुपए के जेवरात, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा कर फरार हुए हैं.

पढ़ें- Jaipur: हथियारों से लैस बदमाशों ने मचाया जमकर उत्पात, आधा दर्जन गाड़ियों में की तोड़फोड़...एक व्यक्ति घायल

मुरलीपुरा थाने में चोरी का मामला

चोरी का पहला मामला मुरलीपुरा थाने में दर्ज किया गया है. वारदात को लेकर वैधजी का चौराहा निवासी विजय शंकर अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित परिवार सहित निजी काम से नीमकाथाना गया हुआ था और पीछे से मकान सूना देख चोरों ने सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़ित जब बुधवार को वापस घर लौटा तो मकान के ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ देखकर चोरी की वारदात का पता चला. चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़ तिजोरी में रखे हुए 3.50 लाख रुपए नकद और 250 ग्राम चांदी के सिक्के चुरा लिए. इसके साथ ही चोर लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी चुरा कर ले गए. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने का काम शुरू किया है.

आदर्श नगर थाने में चोरी का मामला

वहीं, चोरी का दूसरा मामला आदर्श नगर थाने में 60 वर्षीय प्रदीप लता माथुर ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि प्रदीप लता माथुर किसी काम से अपने किसी परिचित के पास गई हुई थी और पीछे से मकान सूना देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर मकान के ताले तोड़कर 1 लाख रुपए नकद, सोने चांदी के जेवरात, कीमती साड़ियां, फ्रिज, सामान से भरे हुए 4 लोहे के बक्से आदि सामान चुरा कर ले गए. पास में रहने वाले लोगों ने मकान के ताले टूटे देख कर प्रदीप लता माथुर को वारदात की जानकारी दी और उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.