जयपुर. मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम खरीद मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति मांग रहे हैं. लेकिन अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके विरोध में आज सोमवार को किसान महापंचायत के बैनर तले जंतर-मंतर पर सत्याग्रह का आगाज किया गया है.
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का कहना है की आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर किसानों की ओर से सत्य, शांति और अहिंसा के आधार पर सत्याग्रह का आगाज किया गया है. एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी का कानून जिस दिन बन जाएगा. उस दिन किसानों को उनकी उपजों के दाम मिलना शुरू हो जाएंगे.
रामपाल जाट का कहना है कि आज सांकेतिक रूप से यहां चुनिंदा लोगों के साथ सत्याग्रह इसलिए शुरू किया गया है. क्योंकि किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति 19 मार्च से मांग रहे हैं. इस संबंध में अधिकारियों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली है. इसके विरोध में ही आज से यहां सत्याग्रह शुरू किया गया है.