जयपुर. प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा ने भले ही तैयारियां शुरू कर दी हो, लेकिन खींवसर सीट पर उम्मीदवार तय करने में भाजपा अभी भी गठबंधन के गणित में उलझी हुई है. आलम यह है कि आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल लगातार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इसे बेनीवाल की पुरानी आदत करार देकर इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं बताते हैं. इस बीच पूनिया ने यह साफ कर दिया है कि इस सीट पर उम्मीदवार तो एक ही लड़ेगा. वह भाजपा का भी हो सकता है और आरएलपी का भी.
पूनिया बोले - जिताऊ पर खेलेंगे दावा, एक-दो दिन में स्थिति हो जाएगी साफ
सतीश पूनिया के अनुसार हमारे लिए जीत बड़ी है और जीतने के लिए जो भी यत्न होना चाहिए, वह करेंगे. पूनिया के अनुसार राजनीति की व्यवहारिक हकीकत अलग होती है और गठबंधन की कई मजबूरियां भी होती है. उनके अनुसार लोकसभा चुनाव में भाजपा का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन केंद्र की पहल पर हुआ था और अब विधानसभा उप चुनाव में केंद्र भी इस संबंध में प्रदेश को आवश्यक दिशा-निर्देश देगा और उसके बाद ही अगले एक-दो दिन में प्रत्याशी को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी.
वसुंधरा राजे के खिलाफ बयानबाजी बेनीवाल की पुरानी आदत : पूनिया
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ आए हनुमान बेनीवाल के बयानों को प्रदेश भाजपा हल्के में ले रहे हैं. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार बेनीवाल का बयान उनका व्यक्तिगत मत हो सकता है, लेकिन पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. पूनिया ने वसुंधरा राजे को प्रदेश की सम्मानित नेता बताते हुए बेनीवाल को नसीहत दी कि राजनीति में सामान्य मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए. वहीं सतीश पूनिया ने इस प्रकार की बयानबाजी करना हनुमान बेनीवाल की पुरानी आदत भी करार दिया है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने उड़ाई विदेश नीति की धज्जियां : गहलोत
बहरहाल, सतीश पूनिया ने अपने बयानों में ये तो साफ कर दिया कि उप चुनाव में आरएलपी और भाजपा का गठबंधन तो जारी रहेगा, लेकिन प्रत्याशी किस पार्टी के टिकट पर उप चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन पर छोड़ दिया है. मतलब साफ है कि भाजपा बेनीवाल के तमाम वसुंधरा राजे विरोधी बयानों के बावजूद गठबंधन से पीछे हटने को तैयार शायद ही हो. क्योंकि, इन उप चुनावों के बाद पार्टी को निकाय और पंचायत चुनाव भी दिख रहे हैं. जिसमें आरएलपी का समर्थन भाजपा के लिए फायदेमंद ही साबित होगा.