जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवाओं को फ्री वैक्सीन लगाने के लिए आज अपने विधायक कोष से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए.
खाचरियावास इससे पहले 1 करोड़ रुपए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य नागरिक सेवाओं के लिए विधायक कोष से स्वीकृत कर चुके हैं. खाचरियावास ने बयान जारी कर कहा कि इस वक्त राजस्थान सहित पूरे देश में कोरोना महामारी का रूप ले चुका है. इस वक्त देश के प्रत्येक नागरिक को तुरंत वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह देश की पूरी आबादी को फ्री वैक्सीनेशन की व्यवस्था करती और इस वक्त तक सभी लोगों को वैक्सीन लग जानी चाहिए थी, लेकिन सरकार की अदूरदर्शिता, लापरवाही और तानाशाही पूर्ण रवैया के कारण भारत में बनी हुई 6.30 करोड़ वैक्सीन बाहर विदेशों को भेज दी गई है. दुनिया का हर देश पहले अपने नागरिकों को वैक्सीनेशन सुविधा दे रहा है, उसके पश्चात दूसरे देशों में सप्लाई कर रहा है. लेकिन यहां भारत में खुद के नागरिकों से ज्यादा बाहर के नागरिकों की चिंता भारत सरकार कर रही है.
यदि केंद्र सरकार देशहित में देश की पूरी जनता को फ्री वैक्सीन देती है तो यह उसका कानूनी और नैतिक कर्तव्य बनता है लेकिन सरकार वैक्सीन को लेकर देश की जनता के साथ मोलभाव कर रही है. वैक्सीन की तीन-तीन दरें निर्धारित की गई हैं. इससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 18 से 45 वर्ष के नौजवानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा फ्री वैक्सीन नहीं दिए जाने के कारण राजस्थान सरकार की ओर से 3000 करोड़ रुपए 18 से 45 वर्ष के युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन लगाने के लिए लिए निर्धारित किए जिससे प्रदेश के 3.30 करोड़ युवाओं को 7 करोड़ वैक्सीन फ्री में लग सके.
खाचरियावास ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं और वैक्सीन लगवाएं. इसके साथ ही मास्क लगाएं, भीड़ से बचें जिससे कोरोना को हराया जा सके.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि 7 दिन तक सभी लोग अपने-अपने घरों पर रहें तो हम कोरोना को हराने में कामयाब हो जाएंगे.