जयपुर. बुधवार को देशभर में करवा चौथ का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान सुहागन महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनकर शुभ मुहूर्त में चांद का दीदार कर व्रत का पारण किया. साथ ही अपने पति की दीर्घायु के लिए मंगल कामना की.
![jaipur news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-chandkadidar-av-03-rj10027_04112020233114_0411f_03722_893.jpg)
भारतीय संस्कृति में तीज-त्यौहार और पर्व की परंपराओं को महिलाएं आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी संयोज हुए हैं. इन्हीं में से एक करवा चौथ व्रत बुधवार को घर-घर में विघ्न विनायक गजानंद और शक्ति रूपा सौभाग्य दायिनी चौथ माता की पूजा के साथ मनाया गया. पूरे दिन उपवास रखने वाली महिलाओं ने शाम को पूजा अर्चना कर चौथ माता से जुड़ी कहानी सुनने के बाद जल ग्रहण किया. माना जाता है कि करवा चौथ की कथा सुनने से विवाहित महिलाओं का सुहाग बना रहता है.
ये भी पढ़ेंः जयपुर : बाजार में खरीदारी करने गई मां और बेटी का दिनदहाड़े अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार
पति-पत्नी के बीच हसीन प्रेम के प्रतिक करवा चौथ के पर्व पर पिंकसिटी में सुहागन स्त्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला. पूरे शहर में सोलह श्रृंगार में सजी-धजी सुहागनें लाल साड़ी में दिखाई दीं. वहीं, खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना के साथ कई पुरुषों ने भी अपनी जीवनसंगिनी के साथ व्रत रखा.