जयपुर. परकोटे में स्थित पौंड्रिक उद्यान में पार्किंग बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों के साथ अब जनप्रतिनिधि भी सरकार के इस फैसले को लेकर विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री एवं मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ ने भी विरोध जताया है और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों की सेहत से समझौता कर पौंड्रिक उद्यान में पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएग. पूर्व मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इकलौते पार्क पौंड्रिक उद्यान है, जहां क्षेत्र से लाखों लोग स्वास्थ्य की दृष्टि से घूमने के लिए आते हैं. उसमें वाहन पार्किंग बनाने के निर्णय का विरोध में उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है.
सराफ ने कहा कि पार्किंग बनाने के लिए वहां अनेक पेड़ काटे जाएंगे, जिससे हरियाली समाप्त होगी और क्षेत्र पर्यावरण को नुकसान होगा. यह निर्णय लेकर प्रशासन ने लाखों लोंगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. इस निर्णय से स्थानीय लोंगो में बहुत रोष है और वे सरकार के समक्ष सामूहिक विरोध दर्ज करवा चुके हैं. सराफ ने बताया कि दो किलोमीटर की दूरी पर पहले से उपलब्ध 1500 वाहन क्षमता वाले रामनिवास गार्डन में मात्र 15 प्रतिशत वाहन ही पार्किंग में खड़े हो रहे हैं और 630 वाहन क्षमता वाले चौगान स्टेडियम में जिस पर 15 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, उसका भी पूरा उपयोग नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !
ऐसे में उसके बिल्कुल नजदीक पौंड्रिक उद्यान में पार्किंग स्थल बनाकर प्रशासन द्वारा अनावश्यक फिजूलखर्ची करने के साथ लोंगों की सेहत से समझौता भी किया जा रहा है, जो कतई सहन नहीं किया जाएगा. पूर्व मंत्री सराफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से पैसे का दुरुपयोग करके और लोंगों की स्वास्थ्य सुविधा को नजर अंदाज और पर्यावरण को दूषित करने के प्रशासन के पौंड्रिक उद्यान में वाहन पार्किंग का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा.