जयपुर. यूपी के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर सियासी बवाल खड़ा होने के बाद से प्रदेश भाजपा के नेता राजस्थान में हो रही आपराधिक घटना और बलात्कार के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से कहा है कि वह यदि राष्ट्रीय नेता हैं तो यूपी के अलावा राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी जाकर देखें कि वहां अपराध के क्या हालात हैं.
कालीचरण सराफ ने बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में भी महिला और बालिकाओं के साथ गैंगरेप और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उसकी चिंता नहीं है. राजस्थान आने की फुर्सत भी नहीं है. वो तो केवल यूपी में ही अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.
पढ़ें- गहलोत सरकार खुद गुड़ खा रही है, दूसरों को गुलगुले से परहेज की नसीहत दे रही है: सतीश पूनिया
उन्होंने कहा कि हाथरस में गैंगरेप की घटना होती है तो राहुल गांधी को प्रियंका गांधी वहां जाकर राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब राजस्थान में इस प्रकार की घटना होती है तो उनको यहां आने की फुर्सत नहीं है.
सराफ ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि यदि वो अपने आप को उत्तर प्रदेश का ही नेता मानते हैं तो मुझे कुछ नहीं कहना और यदि वो अपने आप को राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित करना चाहते हैं तो उनको राजस्थान सहित जहां कहीं भी इस प्रकार की घटना हो तो वहां जाना चाहिए. सराफ ने कहा कि राजस्थान में खुद मुख्यमंत्री के पास ही गृहमंत्री की जिम्मेदारी है और जिस तरह अपराध बढ़ रहे हैं, उसके लिए नैतिक रूप से उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.