जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी रैली होनी है. इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विपक्षी दल भाजपा रैली की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े कर रही है. लेकिन रैली स्थगित करने को लेकर जब कांग्रेस लीडर और पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र (Jyoti Khandelwal wrote letter to sonia gandhi) लिखा तो मामला और भी गंभीर हो गया. ज्योति खंडेलवाल के पत्र के बाद हर तरफ ये सवाल उठने लगा है कि क्या ओमीक्रोन के संक्रमण के समय रैली (mehangai hatao rally in jaipur) करना सही है?. ज्योति खंडेलवाल के इस कदम को जहां भाजपा साहसभरा बता रही है, वहीं पीसीसी मुख्यालय (protest in State Congress Headquarters) में उनका विरोध देखने को मिला.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता मित्रोदय गांधी ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन के सामने और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के संबोधन के दौरान ज्योति खंडेलवाल का (Uproar over Jyoti Khandelwal letter) विरोध किया. इस दौरान हंगामे के हालात बन गए. अपने खिलाफ पार्टी के भीतर उठ रही विरोध की लहर के बीच ज्योति खंडेलवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हम सभी चाहते हैं कि महंगाई के खिलाफ रैली हो, लेकिन मैंने केवल हमारी मुखिया सोनिया गांधी को लेटर में यही बात लिखी की रैली को जयपुर में ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्थगित किया जाए.
लेकिन इसे ऐसा प्रचारित किया जा रहा है कि जैसे मैंने रैली को रद्द करने की बात कही हो. उन्होंने कहा कि मैंने केवल एक कार्यकर्ता के नाते अपनी भावना कांग्रेस आलाकमान को पहुंचाई है. क्योंकि जयपुर में जिस तरीके से मामले बढ़ रहे हैं और बुधवार को जिस तरीके से देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों की शहादत हुई है. उसे देखते हुए कुछ दिनों के लिए रैली को स्थगित किया जाए. लेकिन अब पार्टी यह चाहती है कि यह रैली हो तो हम एक कार्यकर्ता के तौर पर इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे.
पढ़ें. Congress Mehangai Hatao Rally: Temperature चेक करवाने के बाद ही मिलेगी रैली में एंट्री
मैंने कार्यकर्ता के तौर पर आलाकमान के सामने बात रखी
ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि उन्होंने एक कार्यकर्ता के तौर पर अपनी पार्टी की मुखिया के समक्ष बात रखी. लेकिन पार्टी चाहती है कि महंगाई के खिलाफ यह रैली 12 दिसंबर को ही हो तो एक कार्यकर्ता के तौर पर रैली को सफल बनाने में मेरा जो भी योगदान होगा वह मैं करूंगी. उन्होंने कहा कि मुझसे पार्टी ने इस बारे में कोई स्पष्टिकरण नहीं मांगा है. लेकिन आलाकमान इस बारे में कोई बात पूछता है तो वह पूछ सकता है ,आलाकमान का हर आदेश मेरे जैसे कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए सर माथे पर होता है. ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की 12 दिसंबर को होने वाली रैली पूरी तरीके से सफल होगी. क्योंकि जनता इस समय महंगाई से परेशान है और इस रैली से केंद्र सरकार को इस दिशा में जरूर सोचना पड़ेगा.
विरोध करने वाले नेता पार्षद चुनाव में बुरी तरीके से हारे
कांग्रेस की रैली को सफल बनाने के लिए गुरुवार को हुई बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ता मित्रोंदय गांधी ने ज्योति खंडेलवाल पर सवाल खड़े किए. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के संबोधन के समय और अजय माकन की मौजूदगी में उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की बात कही. उसे लेकर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जिस व्यक्ति की पार्षद के चुनाव में बुरी तरीके से हार हुई हो उस व्यक्ति के बारे में ज्यादा बात करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने आज बैठक में हंगामा किया वह इससे पहले भी इसी तरीके से कांग्रेस के बड़े नेताओं का विरोध कर चुके हैं. उनकी बातों को ना मैं गंभीरता से लेती हूं और न पार्टी.