ETV Bharat / city

BJP Mission 2023 : माउंट आबू में मंगलवार को लगेगी नड्डा की 'पाठशाला'...उदयपुर के रास्ते Abu पहुंचेंगे भाजपा अध्यक्ष, देंगे ये मंत्र

माउंट आबू में चल रही तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के (JP nadda will be in Mount abu) अंतिम सत्र को संबोधन करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को माउंट आबू पहुंचेंगे. यहां नड्डा भाजपा के नेताओं को मिशन 2023 में जीत का मंत्र देंगे.

JP nadda will be in Mount abu
माउंट आबू आएंगे जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 10:30 PM IST

जयपुर. चुनावी मोड में आई राजस्थान भाजपा के नेताओं को मिशन 2023 में जीत का मंत्र देने (JP nadda will be in Mount abu) के लिए मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा माउंट आबू आएंगे. नड्डा आबू में चल रहे प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. साल 2023 के अंत में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन इससे करीब डेढ़ साल पहले ही भाजपा राजस्थान में लगातार दौरे कर रही है.

नड्डा का ये दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है. नड्डा अपने दौरे के दौरान राजस्थान से जुड़ा फीडबैक अपने साथ लेकर जाएंगे. वहीं, पार्टी के स्तर पर संगठन को और किस तरह मजबूत किया जाए, इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के शुरुआती 2 दिन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई हैं. राजे तीसरे और अंतिम दिन भी शामिल होती हैं या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है.

पढे़ं. BJP In Mount Abu: भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से, कई दिग्गज जुटे

ये रहेगा कार्यक्रम : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार सुबह 8:15 बजे उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां उनकी अगवानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया समेत स्थानीय भाजपा नेता करेंगे. इसके बाद नड्डा सड़क मार्ग से माउंट आबू के लिए रवाना होंगे. जेपी नड्डा दोपहर 12 से 1 बजे तक शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल परिसर में ब्रह्मा कुमारी से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस उदयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

जयपुर. चुनावी मोड में आई राजस्थान भाजपा के नेताओं को मिशन 2023 में जीत का मंत्र देने (JP nadda will be in Mount abu) के लिए मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा माउंट आबू आएंगे. नड्डा आबू में चल रहे प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. साल 2023 के अंत में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन इससे करीब डेढ़ साल पहले ही भाजपा राजस्थान में लगातार दौरे कर रही है.

नड्डा का ये दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है. नड्डा अपने दौरे के दौरान राजस्थान से जुड़ा फीडबैक अपने साथ लेकर जाएंगे. वहीं, पार्टी के स्तर पर संगठन को और किस तरह मजबूत किया जाए, इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के शुरुआती 2 दिन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई हैं. राजे तीसरे और अंतिम दिन भी शामिल होती हैं या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है.

पढे़ं. BJP In Mount Abu: भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से, कई दिग्गज जुटे

ये रहेगा कार्यक्रम : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार सुबह 8:15 बजे उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां उनकी अगवानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया समेत स्थानीय भाजपा नेता करेंगे. इसके बाद नड्डा सड़क मार्ग से माउंट आबू के लिए रवाना होंगे. जेपी नड्डा दोपहर 12 से 1 बजे तक शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल परिसर में ब्रह्मा कुमारी से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस उदयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.