जयपुर. कांग्रेस अपने आईटी सेल को मजबूती देने के काम में जुट गई है. इसके लिए मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन' लॉन्च किया गया. इस कैंपेन के जरिए देश भर में 5 लाख लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ा जाएगा और इसमें इंटरव्यू के जरिए 50 हजार लोगों का चयन कर उन्हें सोशल मीडिया की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
लॉन्चिंग कार्यक्रम में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सोशल मीडिया अब देश में महत्वपूर्ण हो गया है. इसके जरिए अपनी बात दूर तक पहुंचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस सोशल मीडिया की क्रांति के जनक राजीव गांधी थे जो देश में कंप्यूटर लेकर आए थे. आज जो भाजपा इस सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही है, उस समय उन्होंने कंप्यूटर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किए थे.
पढ़ें- आंदोलन कर रहे लोगों को PM की ओर से आंदोलनजीवी कहना लोकतंत्र विरोधी सोच का सबूत है: गहलोत
'सरकार किसानों को बात कहने से रोक रही है'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि देश में आज डिजिटल क्रांति के दौर में मोदी सरकार धनाढ्य कॉर्पोरेट घरानों के साथ गिरोह बनाकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जिस सोशल मीडिया के सहारे सरकार में आई, आज वही किसानों को अपनी बात कहने से रोकने के लिए नेट बंद कर रही है.
'मोदी सरकार ने 250 ट्विटर अकाउंट बंद किए'
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया इंचार्ज गौरव पांधी ने कहा कि किसान आंदोलन में सरकार ने 250 ट्विटर अकाउंट बंद किए हैं, जो किसानों के पक्ष में बात लिख रहे थे. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से सोशल मीडिया पर अपनी टीम बनाएगी, जिसमें 5 लाख कार्यकर्ता सोशल मीडिया वॉरियर के तौर पर जुड़ेंगे.
गौरव गांधी ने कहा कि ये 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर 10 करोड़ लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 250 अकाउंट तो बंद कर सकती है, लेकिन 10 करोड़ लोगों का अकाउंट कैसे बंद करेगी.