जयपुर. संविधान दिवस के मौके पर गुरुवार से शुरू हुए राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र में बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक अलग ही अंदाज में नजर आए. अब तक बीएसपी विधायक के नाते सदन में बैठने वाले विधायक आज कांग्रेस का दुपट्टा पहनकर विधानसभा पहुंचे.
यही नहीं इन विधायकों ने यह भी दावा कर डाला, जब से इन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. तब से कांग्रेस की जीत का सिलसिला भी शुरू हो गया. विधायकों का कहना है कि जब से उनका कांग्रेस में आना हुआ है, उसके बाद भरतपुर में तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हुआ ही है और जल्द ही पूरे देश में भी भाजपा की यहीं हालत होने वाली है.
पढ़ें: स्पेशल: कोटा स्टोन के खनन पर NGT ने लगाई रोक, करीब 50 हजार मजदूर होंगे बेरोजगार
उपचुनाव से लेकर निकाय चुनाव तक का दिया हवाला...
बसपा से कांग्रेस में आए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना और वाजिब अली ने बसपा विधायकों को कांग्रेस के लिए शुभ बताते हुए यह तक कह डाला कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार चुनाव जीत रही है. चाहे 2 सीटों पर उपचुनाव हो या फिर नगरीय निकाय चुनाव.
मंत्रिमंडल में शामिल होने से जुड़े सवाल पर इनका कहना है कि यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेषाधिकार है. हालांकि इस दौरान विधायक वाजिब अली यह कहने से नहीं चूके कि भरतपुर में उनके सहयोग से ही भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया. अब ऐसे में इसका इनाम तो मिलना चाहिए, चाहे वह जनता को मिले या वहां से जुड़े जनप्रतिनिधियों को.