जोधपुर. केंद्रीय बजट 2022 को लेकर जोधपुर के उद्योगपतियों की मिलीजुली (Union Budget 2022 Reactions) राय है. व्यवसायियों का कहना है कि सरकार ने एमएसएमई को लेकर जो घोषणाएं की है वह काफी ज्यादा असरदार साबित होंगी. इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही नए रोजगार सृजित होंगे. लेकिन जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट से जुड़े व्यवसायी खासा निराश है. इनका मानना था सरकार हमारे लिए कुछ करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
आत्मनिर्भर होने का मिलेगा मौकाः उद्योगपति मानते हैं कि रक्षा में 68 फीसदी भारतीय भागीदारी सुनिश्चित करने से इसके उद्योग भी बढेंगे. इसके अलावा स्टार्टटप और शिक्षा के लिए सर्वाधिक प्रावधान अब तक पहले कभी नहीं हुई. इन सेक्टर में निवेश होने से रोजगार के साथ साथ लोगों को आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा. लघु उद्योग भारती के घनश्याम ओझा का कहना है कि भारत में बनने वाले उत्पाद जो चीन से भी आ रहे हैं, ऐसे 350 उत्पादों पर सरकार ने ड्यूटी लगाने की घोषणा कर भारतीय उद्योगों को राहत दी है. इससे पाली जिले के फालना में चल रहे छाता उद्योग को फायदा होगा.
टैक्स एडवाइजर योगेश बिडला का कहना है कि सरकार ने सोलर एनर्जी, एग्रिकल्चर इकोनोमी और इलेक्ट्रोनिक व्हीकल पर ध्यान दिया गया है, जो बहुत लाभदायक होगा. एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) को भी बड़े उद्योगों के बराबर राहत मिलेगी. डिजीटल करेंसी शुरू करने की घोषणा बहुत लाभदायक रहेगी.
हैंडीक्राफ्ट को नहीं मिला सीधा फायदा : जोधपुर की सबसे बडी इंडस्ट्रीज हैंडीक्राफ्ट की है. बड़ी संख्या में यहां एक्सपोर्टर्स है,लेकिन उन्हें इस बजट से निराशा हुई है. उनकी उमीद थी कि जो इंट्रेस्ट सबवेंनशन पहले एक्सपोर्टर्स को मिलता था वह सरकार वापस शुरू कर देगी, लेकिन सरकार ने इसकी घोषणा नहीं की है. सिर्फ एमएसएमई को इमरजेंसी क्रेडिट लिंक्ड गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत अतिरिक्त कर्ज दिए जाने का प्रावधान किया गया है. पूर्व में यह सिर्फ बडे़ उद्योगों तक सीमित योजना थी. लेकिन अब इसमें लघु एवं सूक्षम उद्योग शामिल किए जाने से हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज को फायदा हो सकता है.
कांग्रेस ने कसा शेखावत पर तंज : कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय त्रिवेदी ने कहा कि जोधपुर से सांसद और केंद्र में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सिर्फ यहां सिर्फ कर्मचारियों पर भड़क सकते हैं. बजट में वे अपनी सरकार से जोधपुर को कुछ नहीं दिलवा पाए. यहां तक इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बात हुई लेकिन जोधपुर की प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का जिक्र नहीं हुआ. कुल मिलाकर आम आदमी के लिए इस बजट में कोई राहत नहीं दी गई है.