जयपुर. बीते साल कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में बगराना में तैयार किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में करीब 2 हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा. मंगलवार को यहां 19 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. यहां बने बीएसयूपी फ्लैट्स में 1,981 लोगों को आवश्यकता पड़ने पर क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा. यहां लोगों के लिए भोजन, डिस्पोजल कैटरिंग सामान और 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
जेडीसी के अनुसार जिला कलेक्टर के आदेश के अनुपालन में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सातों कार्य दिवस में 24 घंटे तीन पारियों में मेडिकल स्टाफ तैनात किया जाएगा. संक्रमित लोगों को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था और सेंटर पर पुलिस आयुक्त द्वारा सातों कार्य दिवस में प्रत्येक मंजिल पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: जेडीए ने 8 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल
वहीं हेरिटेज नगर निगम द्वारा सेंटर के प्रत्येक कमरे और परिसर का समय-समय पर सेनेटाइजेशन, कमरों की सफाई और कचरे का निस्तारण किया जाएगा. जबकि सिविल डिफेंस द्वारा केंद्र पर प्रत्येक पारी में 5 स्वयंसेवक को नियुक्त किया जाएगा. यहां जेडीए द्वारा बीएसयूपी फ्लैट्स में बिजली, पानी, लाइट और पंखे सहित अन्य व्यवस्था भी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण
उधर, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ग्राम पुराना बगराना के पास चमन विहार के सामने इकोलॉजिकल जोन में करीब दो बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को भी विफल किया. साथ ही गैर अनुमोदित योजना ग्रीन नगर पंडित जी का चौराहा माचेड़ा में अवैध निर्माण करने पर कटर मशीन, लोहे का सरिया आदि सामग्री को जब्त किया गया.