जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण और कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में शनिवार को जोन 14 में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया. वहीं जोन 10 में 6 डुप्लेक्स निर्माणों को ध्वस्त किया है.
जोन 14 के क्षेत्राधिकार ग्राम वाटिका में सेटलमेंट कॉलोनी के पास करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. यहां जेडीए की अनुमति के बिना ग्रेवल सड़कें, बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे, जिसे राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से ध्वस्त करते हुए, अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया.
इसके साथ ही कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने और गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरुद्ध धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए, खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्त को लिखा गया. संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा वसूली करने, और अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरुद्ध सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के लिए लिखे जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई, ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522
वहीं जोन 10 में आगरा रोड पर सिद्धार्थनगर में 6 निर्माणाधीन अवैध डुप्लेक्स और अन्य अवैध निर्माणों को जोन 10 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर ध्वस्त किया गया. आगरा रोड पर पिंकसिटी सिटी मार्केट में उप नियंत्रक प्रवर्तन- द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, प्रवर्तन दस्ते की टीम की ओर से मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से निर्माण करते हुए उपयोग में लिए जा रहे उपकरण, औजार, पानी की मोटर और अन्य सामान जब्त किए गए.