जयपुर. जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 13 में ग्राम गुड़ाचक बस्ती में करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बाउंड्रीवाल और सड़कों का निर्माण कर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, जिसे जेसीबी से ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय में विचाराधीन याचिका के तहत जेडीए अनुमोदित योजना हनुमान वाटिका में कानोता से सामरिया तक सड़क सीमा में करीब 50 स्थानों पर चबूतरे, टीन शेड, पानी की टंकियां लगाकर अतिक्रमण कर लिया था. जिन्हें भी ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही जेडीए की ओर से लगातार अतिक्रमण और अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जेडीए को काफी समय से अवैध कॉलोनी और अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जेडीए की ओर से लगातार कार्रवाई होने के बावजूद भी लगातार अतिक्रमण और अवैध कालोनियां बसाने के काम रुकने का नाम नहीं ले रहे.
यह भी पढ़ेंः 52 एकड़ पर बनने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा पार्क होगा मानसरोवर का City Park : धारीवाल
राजधानी के कई इलाकों में जेडीए की बिना अनुमति के ही कालोनियां बसाई जा रही हैं. ऐसे में अब जेडीए जिन जगहों पर अवैध कालोनियां बसाई जा रही हैं या अवैध अतिक्रमण किए जा रहे हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगा.