जयपुर. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने ग्राम लूनियावास से आगे खोरी रोपाड़ा रोड पर करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी का प्रयास विफल किया है. विद्याधर नगर में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया है. साथ ही बरसाना नगर और मालवीय नगर में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 10 में ग्राम लूनियावास से आगे खोरी रोपाड़ा रोड पर करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर गोवर्धन धाम प्रथम के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी विकसित की जा रही थी. अवैध कॉलोनी बसाने के लिए डाली गई सड़कें, बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माणों को पहले भी दो बार प्रवर्तन दस्ते की ओर से ध्वस्त किया गया था. इसके बाद भी भूमि पर कॉलोनाइजर की ओर से अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास करते हुए 10 मकान, बाउंड्रीवॉल पिल्लर ग्रेवल रोड और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए. जिन्हें जॉन 10 के राजस्व स्टाफ अमीन की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मजदूर और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है.
पढ़ें- दूसरे चरण में नाम वापसी के बाद 5,472 सरपंच और 12,189 पंच पद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में
जोन-2 के विद्याधर नगर क्षेत्र में ग्राम किशन बाग के खसरा नंबर 50 रकबा 6.22 हेक्टेयर से करीब 172.88 वर्ग मीटर जेडीए स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई 4 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल, नींव का निर्माण और अन्य अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त कर जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.
जेडीए दस्ते ने जोन 6 क्षेत्र बरसाना नगर में नांगल पुलिया के पास एक्सप्रेस हाइवे स्लिप लाइन के पास अवैध निर्माणाधीन दो दुकानों को ध्वस्त किया है. जोन 01 में मालवीय नगर में प्लॉट नंबर डी- 801 के मालिक की ओर से अवैध रूप से पिलर के निर्माण के लिए लोहे के सरिए लगाए जा रहे थे. जिन्हें प्रवर्तन दस्ते ने मजदूरों की सहायता से हटवाया.