जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से18 दिसंबर 2019 से शुरू की गई जन आधार योजना 2019 के तहत जयपुर जिले के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जन आधार कार्डों की नि:शुल्क वितरण के लिए प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है. जिले के सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर जन आधार कार्डों को आमजन को जल्द वितरित कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम ने बताया कि जन आधार कार्ड प्रिंटिंग के बाद सेवा प्रदाता की ओर से सीधे ही स्पीड पोस्ट से या कोरियर के माध्यम से नगर निकाय ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचाए जाएंगे. इन कार्डों की डिलीवरी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में उपखंड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी के स्तर पर प्राप्त की जाएगी. विकास अधिकारी उपखंड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी की ओर से इन कार्डों की प्राप्ति वितरण और 20 त्रुटि पूर्ण कार्डों के निरस्तीकरण की कार्रवाई ऑनलाइन संपादित की जाएगी.
पढ़ें- जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव कर की नारेबाजी
जिला कलेक्टर ने बताया कि विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी और अधिशासी अधिकारी अपने स्तर पर कार्ड वितरण की प्रक्रिया संपादित करने के लिए एक नोडल अधिकारी नामांकित करेंगे. कार्डों की प्राप्ति उपरांत विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी अधिशासी अधिकारी कार्डों की गहनता से जांच करवाकर त्रुटि रहित जन आधार कार्डों को निवासियों को वितरित करवाने के लिए ई मित्र संचालकों को सुपुर्द किया जाएगा. यदि किसी कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि और डैमेज हो तो इन कार्डों को निरस्त करते हुए प्रभारी अधिकारी राज कॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर को लौटाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि ई मित्र संचालकों को कार्डों की सुपुर्दगी के उपरांत राज्य स्तर से ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से संबधित वासियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर संबंधित ई मित्र संचालक से नि:शुल्क कार्ड प्राप्त करने से संबंधित संदेश भेजा जाएगा. संदेश प्राप्त होने के बाद परिवार के मुखिया, परिवार की मुखिया या परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य जिसकी आधार संख्या जन आधार कार्ड में दर्ज हो अपनी उंगलियों के निशान लगाकर अपना जन आधार कार्ड ई मित्र संचालक से प्राप्त कर सकेगा. यदि किसी कारणवश उंगलियों के निशान की प्रक्रिया सफल नहीं होती है तो ई मित्र निवासी के मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन कर उसका जन आधार कार्ड सुपुर्द करेगा.
पढ़ें- जयपुर: SMS अस्पताल की कामयाबी, 1 महीने में कैडेवर ट्रांसप्लांट की लगाई हैट्रिक
ई मित्र संचालक की ओर से निवासियों को जन आधार कार्ड के वितरण की कार्रवाई ऑनलाइन संपादित की जाएगी. जिसकी प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है. किसी भी निवासी परिवार को जन आधार कार्ड के प्रथम बार वितरण पर उस परिवार से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. जिन परिवारों के व्यक्तियों ने अभी तक जन आधार कार्ड के लिए पंजीयन नहीं करवाया है, वे किसी भी ई मित्र के माध्यम अब से अपना पंजीकरण करा सकते हैं.