जयपुर. चौपहिया वाहनों के शीशों पर काली या कोई और कलर की फिल्म चढ़ाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने की रूपरेखा तैयार की है. शहर के कई प्रमुख चौराहों व तिराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि वीवीआईपी या फिर जेड प्लस सिक्योरिटी होने पर ही कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा किसी को भी कार के शीशों पर किसी भी तरह की फिल्म चढ़ाने की अनुमति नहीं है. चाहे गाड़ी किसी सरकारी विभाग की हो या फिर प्राइवेट, लेकिन उसके शीशों पर काली या फिर किसी अन्य रंग की फिल्म नहीं चढ़ाई जा सकती.
पढ़ें- जयपुर के स्मृति वन में 19 दिन से लगातार पैंथर का खौफ बरकरार, नहीं पकड़ पाया वन विभाग
ट्रैफिक पुलिस ऐसे चालकों का चालान तो करेगी ही इसके साथ ही फिल्म को भी हटवाएगी. अक्सर देखने में आता है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाकर बड़ी आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूमते रहते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए कार के शीशों पर से काली फिल्म हटाने का अभियान शुरू किया जा रहा है.