जयपुर. राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 401 अनाधिकृत वाहन जब्त किए गए हैं. अब तक कुल 14,124 वाहनों को जब्त किया जा चुका है. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने पर आज 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने पर अब तक 541 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत 15 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 172 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. लॉकडाउन और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों की ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ें- कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....
परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, करनी विहार, सदर, करधनी, विधायकपुरी, शिप्रा पथ, मुहाना, श्यामनगर और मानसरोवर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कुल मिलाकर शहर में 27 थाना इलाकों में पूर्ण/ आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया ह. शहर में ट्रैफिक पुलिस और थानों की ओर से 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है.
पढ़ेंः राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थितियों में अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की निगरानी है. अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस जोर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.