ETV Bharat / city

चोरी की वारदातों से सतर्क करने के लिए जयपुर पुलिस ने किया पोस्टर का विमोचन

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:02 AM IST

राजधानी जयपुर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जयपुर पुलिस ने आमजन को चोरी की बढ़ती वारदातों से सतर्क करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने पोस्टर का विमोचन किया. पोस्टर के माध्यम से लोगों को चोरी और नकबजनी की वारदात से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पोस्टर के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया है कि मुख्य रूप से घर और दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाएं और इनमें से एक कैमरा रोड साइड को भी कवर करे.

Jaipur Police released the poster, चोरी की वारदातों से रहें सतर्क
जयपुर पुलिस ने किया पोस्टर का विमोचन

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जयपुर पुलिस ने आमजन को चोरी की बढ़ती वारदातों से सतर्क करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया. जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया. पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान पुलिस के आला अधिकारी सीएलजी सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे. पोस्टर में मुख्य रूप से 8 बिंदुओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने पोस्टर का विमोचन किया. पोस्टर के माध्यम से लोगों को चोरी और नकबजनी की वारदात से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पोस्टर के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया है कि मुख्य रूप से घर और दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाएं और इनमें से एक कैमरा रोड साइड को भी कवर करे. आमजन से अपील की गई है कि मेन गेट पर बाहर की तरफ किसी प्रकार का ताला नहीं लगाएं. घर को सूना छोड़ने से पहले अपने आस-पड़ोस के लोगों को अवश्य बताएं. घरेलू नौकर का पूरा पता, आईडी प्रूफ और फोटो अपने पास रखें. नौकर का सत्यापन जरूर करवाएं. इन सभी जानकारियों के साथ पोस्टर का विमोचन किया गया है. डीसीपी ने विद्याधर नगर थाना अधिकारी विरेंद्र कुरील के कार्यों की भी सराहना की. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू भी मौजूद रहे.

अवैध शराब के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 57 पव्वे अवैध देशी शराब के जब्त किए हैं. पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जयपुर पुलिस ने आमजन को चोरी की बढ़ती वारदातों से सतर्क करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया. जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया. पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान पुलिस के आला अधिकारी सीएलजी सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे. पोस्टर में मुख्य रूप से 8 बिंदुओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने पोस्टर का विमोचन किया. पोस्टर के माध्यम से लोगों को चोरी और नकबजनी की वारदात से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पोस्टर के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया है कि मुख्य रूप से घर और दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाएं और इनमें से एक कैमरा रोड साइड को भी कवर करे. आमजन से अपील की गई है कि मेन गेट पर बाहर की तरफ किसी प्रकार का ताला नहीं लगाएं. घर को सूना छोड़ने से पहले अपने आस-पड़ोस के लोगों को अवश्य बताएं. घरेलू नौकर का पूरा पता, आईडी प्रूफ और फोटो अपने पास रखें. नौकर का सत्यापन जरूर करवाएं. इन सभी जानकारियों के साथ पोस्टर का विमोचन किया गया है. डीसीपी ने विद्याधर नगर थाना अधिकारी विरेंद्र कुरील के कार्यों की भी सराहना की. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू भी मौजूद रहे.

अवैध शराब के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 57 पव्वे अवैध देशी शराब के जब्त किए हैं. पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.