ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस तैयार, महिलाओं-बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ 'वार' - जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

राजधानी जयपुर में महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ रहे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के मामलों को देखते हुए अब जयपुर पुलिस एक नए मास्टर प्लान के तहत काम करने जा रही है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, Rajasthan News
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 9:05 PM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने हाल ही में प्रत्येक थाना स्तर पर एक सर्वे करवाकर जयपुर शहर में 50 ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित करवाए हैं, जहां महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की सर्वाधिक घटनाएं सामने आती हैं. चिन्हित किए गए तमाम ब्लैक स्पॉट पर अब सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जयपुर की निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को ऐसे ब्लैक स्पॉट पर तैनात किया जाएगा, जहां पर वह सादा वस्त्रों और वर्दी दोनों में तैनात रहेंगी. इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट पर जिन मूलभूत चीजों का अभाव है उन्हें भी दुरुस्त करने के लिए जयपुर पुलिस संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रही है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि हाल ही में जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन सेफर व्हील्स चलाया, जिसमें निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों ने अनेक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महिलाओं और बालिकाओं के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें सबसे बड़ी कार्रवाई आमेर इलाके में की गई, जहां एक युवक को महिलाओं और बालिकाओं की अश्लील वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों दबोचा गया.

यह भी पढ़ेंः जहां ज्यादा झगड़ा वहां कांग्रेस ज्यादा मजबूत, अकेले जाखड़ को नहीं दिए जा सकते थे सारे टिकट : प्रशांत बैरवा

अब ऐसी ही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए जयपुर पुलिस ने पूर्व में चिन्हित किए 50 ब्लैक स्पॉट पर विशेष फोकस करने का प्लान बनाया है. जहां पर ना केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी, बल्कि संबंधित थाने से भी पुलिस फोर्स को जरूरत के हिसाब से तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी किया जा रहा है.

वहीं, कुछ ब्लैक स्पॉट ऐसे भी हैं जहां पर शाम के वक्त अंधेरा रहता है और वहां किसी भी तरह की स्ट्रीट लाइट या अन्य लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए जयपुर पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर तुरंत लाइट की व्यवस्था करने के लिए कहा है. इसके साथ ही प्रत्येक थाने की सिग्मा और चेतक गश्ती दल को गश्त के दौरान ब्लैक स्पॉट पर विशेष फोकस देने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने हाल ही में प्रत्येक थाना स्तर पर एक सर्वे करवाकर जयपुर शहर में 50 ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित करवाए हैं, जहां महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की सर्वाधिक घटनाएं सामने आती हैं. चिन्हित किए गए तमाम ब्लैक स्पॉट पर अब सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जयपुर की निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को ऐसे ब्लैक स्पॉट पर तैनात किया जाएगा, जहां पर वह सादा वस्त्रों और वर्दी दोनों में तैनात रहेंगी. इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट पर जिन मूलभूत चीजों का अभाव है उन्हें भी दुरुस्त करने के लिए जयपुर पुलिस संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रही है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि हाल ही में जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन सेफर व्हील्स चलाया, जिसमें निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों ने अनेक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महिलाओं और बालिकाओं के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें सबसे बड़ी कार्रवाई आमेर इलाके में की गई, जहां एक युवक को महिलाओं और बालिकाओं की अश्लील वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों दबोचा गया.

यह भी पढ़ेंः जहां ज्यादा झगड़ा वहां कांग्रेस ज्यादा मजबूत, अकेले जाखड़ को नहीं दिए जा सकते थे सारे टिकट : प्रशांत बैरवा

अब ऐसी ही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए जयपुर पुलिस ने पूर्व में चिन्हित किए 50 ब्लैक स्पॉट पर विशेष फोकस करने का प्लान बनाया है. जहां पर ना केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी, बल्कि संबंधित थाने से भी पुलिस फोर्स को जरूरत के हिसाब से तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी किया जा रहा है.

वहीं, कुछ ब्लैक स्पॉट ऐसे भी हैं जहां पर शाम के वक्त अंधेरा रहता है और वहां किसी भी तरह की स्ट्रीट लाइट या अन्य लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए जयपुर पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर तुरंत लाइट की व्यवस्था करने के लिए कहा है. इसके साथ ही प्रत्येक थाने की सिग्मा और चेतक गश्ती दल को गश्त के दौरान ब्लैक स्पॉट पर विशेष फोकस देने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.