जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में सैकड़ों की संख्या में छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई. सात दिवसीय इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न गुर सिखाए गए. महिला सशक्तिकरण के तहत दी जा रही आत्मरक्षा ट्रेनिंग को लेकर बालिकाओं और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
डीसीपी प्रीति जैन ने बताया, कि छात्राओं को 7 दिन तक आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई. छात्राओं को जयपुर पुलिस के मास्टर ट्रेनर द्वारा आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की कई टेक्निक के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही विभिन्न पंच और किक लगाने सिखाए गए. सात दिवसीय ट्रेनिंग पूरी होने पर शुक्रवार को छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस का डेमो दिया.
यह भी पढ़ें. जेडीए के खाली खजाने में एक ही दिन में आए 122 करोड़, रीको को 61.22 हेक्टेयर औद्योगिक भूमि आवंटित
डीसीपी प्रीति जैन ने बताया, कि राजधानी के विभिन्न स्कूल और कॉलेज में छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का यह प्रोग्राम आगे भी इसी तरह से अनवरत जारी रहेगा. डीसीपी ने छात्राओं के बीच में जाकर सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी और छात्राओं की हौसला अफजाई भी की.