जयपुर. राजधानी जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी बिलाल कुरैशी को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक अपराधियों की धरपकड़ और कार्रवाई के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन यानी ऑपरेशन आग शुरू किया गया है. वेस्ट जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. अवैध हथियार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह, एसीपी राय सिंह बेनीवाल के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम लगातार पहले से चालानशुदा अपराधियों और संदिग्धों पर निगरानी रख रही है. मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की जानकारी और गुप्त सूचना एकत्रित की गई.
मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर करणी विहार इलाके के गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती रोड पर आरोपी बिलाल कुरैशी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
फिलहाल करणी विहार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर पन्नालाल, सब इंस्पेक्टर रामेश्वर दयाल, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल गौरीशंकर, रमेश चंद, प्रमोद कुमार और प्रवीण की भी अहम भूमिका रही है.