जयपुर. राजधानी जयपुर में होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा सके, इसके लिए जयपुर पुलिस ने 6000 पुलिसकर्मियों को शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया था. इसके बावजूद भी होली के दिन राजधानी में 15 जगहों पर झगड़े और मारपीट की (jaipur police arrested 50 people on holi) घटना सामने आई है. वहीं विभिन्न स्थानों पर हुए जानलेवा हमले में तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें काफी गंभीर चोटें लगी हैं. होली के रंग में भंग (Holi 2022) डालने वाले हुड़दंगियों ने पिस्टल, तलवार, कुल्हाड़ी और डंडों का प्रयोग कर राजधानी के सोडाला, आमेर, ब्रह्मपुरी, भांकरोटा, जयसिंहपुरा खोर, करधनी और रामगंज थाना क्षेत्र में उत्पात मचाया और जमकर तोड़फोड़ की. हालांकि पुलिस ने तकरीबन 50 लोगों को शांतिभंग करने के लिए गिरफ्तार किया है.
कहीं हवाई फायर तो कहीं शराब पीकर किया हुड़दंग: जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए हुड़दंग मचाने वाले और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया है. सोडाला थाना इलाके में राकड़ी निवासी समर सिंह और उसके परिवार के सदस्यों से होली खेलने की बात को लेकर एक पक्ष ने मारपीट की. इस दौरान मारपीट करने वालों ने दो बार हवाई फायर करके दहशत फैलाई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं अमन राठी और बाबा समेत अन्य लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व आईपीसी के अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
पढ़ें-होली पार्टी में बढ़ा विवाद, धारदार हथियारों से हुआ हमला...1 की मौत
इसी प्रकार से रामगंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर बाइक खड़ी करने के विवाद को लेकर देर रात दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ. विवाद में एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से वार कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने प्रकरण में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और घायलों का मेडिकल करवाया गया है. इसके अलावा आमर इलाके में भी कागदीवाड़ा के नजदीक रंग लगाने की मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ. जिसमें एक पक्ष की ओर से हवा में पिस्टल लहरा कर दहशत फैलाई गई. वहीं भांकरोटा थाना इलाके में पूर्व उप सरपंच रामेश्वर रैगर सहित चार लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने पिछले वर्ष होली पर हुए एक विवाद का बदला लेने के लिए इस साल होली पर हमला किया. इसके साथ ही हमलावरों ने 3 चौपहिया वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की.
सेल्समैन ने व्यक्ति के सर पर फोड़ी शराब की बोतल: वही जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में भी शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों ने जूस की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की, जिसमें अनेक लोग घायल हो गए. इसी प्रकार से करधनी थाना इलाके में होली के रंग फेंकने की बात को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हो गई. झगड़े में कुछ लोगों के चोटें भी आई हैं. वहीं करधनी थाना इलाके में शराब की दुकान पर हुड़दंगियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान सेल्समैन ने एक व्यक्ति के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी, जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया है.