ETV Bharat / city

'AAG' को सफल बनाने के लिए जयपुर पुलिस ने की लोगों से सहयोग की अपील - जयपुर न्यूज़

जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक लोगों के पास हथियार तस्करों, अवैध हथियारों या इससे जुड़ी हुई किसी भी तरह की कोई सूचना हो तो उसे बेहिचक पुलिस कंट्रोल रूम, जयपुर पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया के जयपुर पुलिस अकाउंट के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा सकते हैं.

Jaipur Police, operation action against gun, जयपुर न्यूज़
जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के लिए लोगों से की अपील
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 2:58 PM IST

जयपुर. राजधानी में पुलिस द्वारा हथियार तस्करों और अवैध हथियारों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की गई है. इसके लिए जयपुर पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से जयपुर की जनता से इस अभियान के साथ जुड़कर हथियार तस्करों और हथियारों के संबंध में पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

पढ़ें: 'अनलॉक' में राजस्थान रोडवेज सेफ ! जानिए कौन से जोन से कितनी बसें हो रही संचालित

पुलिस का का कहना है कि जिस तरह से जनता के सहयोग के चलते जयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 350 से अधिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उसी प्रकार से ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग मांगा जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों के पास हथियार तस्करों, अवैध हथियारों या इससे जुड़ी हुई किसी भी तरह की कोई सूचना हो तो उसे बेहिचक पुलिस कंट्रोल रूम, जयपुर पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया के जयपुर पुलिस अकाउंट के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा सकते हैं.

जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के लिए लोगों से की अपील

पढ़ें: भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में लगी भीषण आग, आनन-फानन में मरीजों को निकाला बाहर

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि हथियार तस्करों और अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और उसकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान जयपुर पुलिस द्वारा रखा जाएगा. इसके साथ ही जनता द्वारा दी गई सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. जनता द्वारा 100, 112 नंबर और जयपुर पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन 7300363636 पर सूचना दी जा सकती है.

जयपुर. राजधानी में पुलिस द्वारा हथियार तस्करों और अवैध हथियारों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की गई है. इसके लिए जयपुर पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से जयपुर की जनता से इस अभियान के साथ जुड़कर हथियार तस्करों और हथियारों के संबंध में पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

पढ़ें: 'अनलॉक' में राजस्थान रोडवेज सेफ ! जानिए कौन से जोन से कितनी बसें हो रही संचालित

पुलिस का का कहना है कि जिस तरह से जनता के सहयोग के चलते जयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 350 से अधिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उसी प्रकार से ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग मांगा जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों के पास हथियार तस्करों, अवैध हथियारों या इससे जुड़ी हुई किसी भी तरह की कोई सूचना हो तो उसे बेहिचक पुलिस कंट्रोल रूम, जयपुर पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया के जयपुर पुलिस अकाउंट के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा सकते हैं.

जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के लिए लोगों से की अपील

पढ़ें: भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में लगी भीषण आग, आनन-फानन में मरीजों को निकाला बाहर

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि हथियार तस्करों और अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और उसकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान जयपुर पुलिस द्वारा रखा जाएगा. इसके साथ ही जनता द्वारा दी गई सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. जनता द्वारा 100, 112 नंबर और जयपुर पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन 7300363636 पर सूचना दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.