जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने चाकू से हमला करने के मामले में आरोपी शोएब खान को गिरफ्तार किया हैय. साथ ही पुलिस ने दशहरा कोठी के पास रोमा पैलेस होटल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने और शराब पार्टी करने के मामले में महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पढ़ें- दबाव में खाकी: चूरू में चेयरमैन प्रतिनिधि के चालान काटने की हेड कांस्टेबल को मिली सजा
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पुलिस ने होटल रोमा पैलेस में पार्टी के दौरान हुए झगड़े में नितेश नाम के युवक पर चाकू से जानलेवा हमला होने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इसके साथ ही होटल रोमा पैलेस में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने और चोरी-छिपे होटल के अंदर पार्टी करने पर होटल मालिक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में होटल को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है और गाइडलाइन की पालना करने के लिए पाबंद किया गया है.
अवैध हथकढ़ देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई
राजधानी जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5000 लीटर अवैध वाश नष्ट किया है. इसके साथ ही अवैध हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए गए हैं. आमेर के काकरेल गांव में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
सिलेंडर लीकेज से लगी आग
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में गलता मंदिर के पास सिलेंडर लीकेज से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.