जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अपने दो मैदानों को अब खेल गतिविधियों के लिए किराए पर उपलब्ध कराने जा रहा है. इसे लेकर आरसीए का कहना है कि अगर स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए किराए पर दिए जाएगा तो उससे होने वाली आय से इसका मेंटेनेंस हो सकेगा.
पिछले 4 सालों से अधिक समय तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन लगा रहा था. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम और एकेडमी की सार संभाल सही तरीके से नहीं हो पाई है. हालांकि अब बैन हट चुका है तो एक बड़ा फंड बीसीसीआई की ओर से आरसीए को मिलेगा. लेकिन अपने खेल मैदानों कि मेंटेनेंस के लिए आरसीए सवाई मानसिंह स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड और एकेडमी को खेल गतिविधियों के तहत किराए पर उपलब्ध कराएगा.
पढ़ेः शहरों के बाद अब 5000 तक की आबादी वाले गांवों के भी बनेंगे मास्टर प्लान, गूगल मैप के साथ भी होंगे मैच
इस मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि अकेडमी और स्टेडियम को किराए पर देने को लेकर चर्चा चल रही है और जल्द ही एक ऐसा प्रारूप तैयार किया जाएगा. जिससे खेल गतिविधियों के लिए स्टेडियम और एकेडमी किराए पर उपलब्ध हो सके. इससे एक तो आरसीए को फंड मिल सकेगा और इसी फंड से स्टेडियम और एकेडमी की मेंटेनेंस भी हो सकेगी. ऐसे में इस मामले को लेकर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा की जाएगी.