जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा का पटना हाईकोर्ट में तबादला किया गया है. इससे पूर्व मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति का त्रिपुरा और न्यायाधीश सबीना का हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में तबादला किया जा चुका है.
पढ़ें : पीलीबंगा दलित युवक की हत्या मामले में भाजपा ने गठित की 3 सदस्यीय जांच समिति
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत दिनों सीजे इंद्रजीत महान्ति सहित जस्टिस सबीना और जस्टिस एसपी शर्मा का तबादला करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी. उसके बाद केंद्र सरकार ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर तीनों न्यायाधीशों को अलग-अलग हाईकोर्ट में तबादला किया है.