ETV Bharat / city

Jaipur Murder Mystery: मौत के 3 महीने बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला, मोबाइल ने बताया हत्यारा कौन! - मोबाइल ने बताया हत्यारा कौन

जयपुर में मोबाइल ने हत्या का राज खोला और राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में युवक की मौत के 3 महीने बाद हत्या की रिपोर्ट लिखवाई गई (Report filed after 3 months of death). खास बात ये कि मोबाइल ने आरोपी का नाम बताया है! लोकेश की हत्या 11 जून को हुई थी और 14 सितम्बर को हत्या का मामला दर्ज कराया गया (Jaipur Murder Mystery).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 8:07 PM IST

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में हुई युवक की मौत के 3 महीने बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है (Jaipur Murder Mystery). मृतक के परिवार के सदस्यों ने जब मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन रिपेयर करवाया तो उस मोबाइल फोन में मिले सबूतों के आधार पर अब मृतक के एक जानकार के खिलाफ बुधवार देर रात जवाहर सर्किल थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है.

जवाहर सर्किल थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि 11 जून की शाम लोकेश मेघवाल नामक युवक की लाश रेल की पटरियों के किनारे पाई गई थी (Mobile Solves the Murder Mystery). मृतक की लाश के पास ही उसका मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला था जिसे मृतक के परिजनों ने रिपेयर करवाया. मोबाइल रिपेयर करवाने के बाद मृतक और उसके एक जानकार राजू बलाई के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें राजू ने लोकेश को जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें-किन्नरों से बचने के लिए ट्रेन से उतरे तो दूसरी की चपेट में आ गए, दो युवकों की मौत

राजू पर पहले से ही था शक: मृतक लोकेश के बड़े भाई धर्मपाल ने राजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. मृतक के परिजनों को राजू पर पहले से ही लोकेश की हत्या करने का शक था और अब कॉल रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद शक पुख्ता हो गया है. लोकेश एक होटल में वेटर का काम किया करता था. बताया जा रहा है कि 11 जून की शाम राजू ने फोन कर उसे होटल से बाहर बुलाया था. इसके बाद राजू चाय पीने के बहाने उसे अपने साथ कहीं ले गया था.

11 जून की रात 10 बजे राजू ने ही होटल के एक कर्मचारी बृजेश को (लोकेश का रिश्ते में भांजा लगता है) फोन कर लोकेश की लाश रेलवे ट्रैक के पास पड़े होने की सूचना दी थी. बताया जा रहा है कि लोकेश और राजू के बीच में पुरानी रंजिश थी. पुलिस ने हालिया सबूत के आधार पर जांच की तो पता चला कि मरने से पहले लोकेश और राजू की लोकेशन एक थी. पुलिस राजू की तलाश में जुटी हुई है जो फिलहाल फरार है.

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में हुई युवक की मौत के 3 महीने बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है (Jaipur Murder Mystery). मृतक के परिवार के सदस्यों ने जब मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन रिपेयर करवाया तो उस मोबाइल फोन में मिले सबूतों के आधार पर अब मृतक के एक जानकार के खिलाफ बुधवार देर रात जवाहर सर्किल थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है.

जवाहर सर्किल थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि 11 जून की शाम लोकेश मेघवाल नामक युवक की लाश रेल की पटरियों के किनारे पाई गई थी (Mobile Solves the Murder Mystery). मृतक की लाश के पास ही उसका मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला था जिसे मृतक के परिजनों ने रिपेयर करवाया. मोबाइल रिपेयर करवाने के बाद मृतक और उसके एक जानकार राजू बलाई के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें राजू ने लोकेश को जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें-किन्नरों से बचने के लिए ट्रेन से उतरे तो दूसरी की चपेट में आ गए, दो युवकों की मौत

राजू पर पहले से ही था शक: मृतक लोकेश के बड़े भाई धर्मपाल ने राजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. मृतक के परिजनों को राजू पर पहले से ही लोकेश की हत्या करने का शक था और अब कॉल रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद शक पुख्ता हो गया है. लोकेश एक होटल में वेटर का काम किया करता था. बताया जा रहा है कि 11 जून की शाम राजू ने फोन कर उसे होटल से बाहर बुलाया था. इसके बाद राजू चाय पीने के बहाने उसे अपने साथ कहीं ले गया था.

11 जून की रात 10 बजे राजू ने ही होटल के एक कर्मचारी बृजेश को (लोकेश का रिश्ते में भांजा लगता है) फोन कर लोकेश की लाश रेलवे ट्रैक के पास पड़े होने की सूचना दी थी. बताया जा रहा है कि लोकेश और राजू के बीच में पुरानी रंजिश थी. पुलिस ने हालिया सबूत के आधार पर जांच की तो पता चला कि मरने से पहले लोकेश और राजू की लोकेशन एक थी. पुलिस राजू की तलाश में जुटी हुई है जो फिलहाल फरार है.

Last Updated : Sep 15, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.