जयपुर. 'साहित्य का महाकुंभ' कहे जाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का पहली बार वर्चुअल आगाज शुक्रवार को हुआ. यह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 14वां संस्करण है. साइंस म्यूजियम ग्रुप के डायरेक्टर व चीफ एग्जीक्यूटिव सर इयान ब्लेचफोर्ड और साइंस म्यूजियम लंदन की हेड ऑफ कलेक्शन और प्रिंसिपल क्यूरेटर डॉ. टिली ब्लीथ के द आर्ट ऑफ इनोवेशन विषय पर संभाषण से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 14वें संस्करण का वर्चुअल आगाज हुआ.
बता दें कि पहले दिन शाम 5 बजे अनफिनिश्ड सेशन में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस से शोभा-डे संवाद करेंगी. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में जातिवाद, रंगभेद और निक जोनस से शादी जैसे मुद्दों पर खुलकर लिखा है.
यह भी पढ़ें: तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी : पेट्रोल 35 और डीजल 32 पैसे महंगा, जानें आज की नई दरें...
आज के प्रमुख सेशन
1. अक्रॉस जॉनर्स: क्लासिकल, फोक, पापुलर म्यूजिक में प्रसून जोशी और विद्या शाह संवाद करेंगे.
- ऑफ नागार्जुन, सुन्याता एंड स्टारडस्ट में कार्लो रोवेली से प्रियंवदा नटराजन का संवाद है.
- स्टोर्मी पास्ट, कंटेंटीयस प्रेजेंट: द फर्स्ट अमेंडमेंट ऑफ द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया में त्रिपुर्दमन सिंह और कारण थापर स्पीकर हैं.
- द ईयर ऑफ द मुस्टेच में एस. हरीश और जयश्री कलालिथ का अरुणि कश्यप से संवाद होगा.
2. बुक लांच: मैथड्स इन मैडनेस एन इनसाइडर आउटसाइडर: इनसाइडर स्पीक्स सेशन में परमेश्वरन अय्यर, नैना लाल किदवाल, अमिताभ कांत, शेखर गुप्ता, राजीव महर्षि और एरोल डिसूजा स्पीकर्स होंगे.
- द मैनी लाइव्स ऑफ डेमोक्रेसी में एडवर्ड लूस और एनी एप्पलबॉम का सुहासिनी हैदर से संवाद होगा.
- अनफिनिश्ड में प्रियंका चोपड़ा और शोभा डे संवाद करेंगी.
3. पैनडेमिक्स: पास्ट और फ्यूचर में चिन्मय तुम्बे और लौरा स्पिनी अम्बरीश सात्विक से संवाद करेंगे.
- वर्ड, इमेज, टेक्स्ट सेशन में रंजीत होसकोटे अनुपमा राजू से संवाद करेंगे.
- वोवन क्रॉनिकल्स सेशन में मारिया बलशा और रीना कलात सैनी का संवाद होगा.