जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने रविवार को विद्याधर नगर जोन के सभी वार्डों का दौरा किया. इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद, जोन उपायुक्त और विजिलेंस टीम से लेकर सीएसआई, एसआई भी मौजूद रहे.
क्षेत्र का जायजा लेते हुए उन्होंने बताया कि फैसला ऑन द स्पॉट अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत क्षेत्र में जो भी समस्या नजर आ रही है, उनका हाथों-हाथ निस्तारण किया जाएगा.
'सोमवार से ही कार्रवाई'
कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने कहा कि क्षेत्र में जहां अतिक्रमण और अवैध निर्माण नजर आ रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर सोमवार से ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. एक सप्ताह में सफाई व्यवस्था सुधारने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. उस लक्ष्य के साथ जुटते हुए सफाई कर्मचारियों ने सराहनीय काम किया है. अब व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर नजर आ रही हैं.
पढ़ें- GST काउंसिल की बैठक के बाद जनता को राहत देने के फैसले का स्वागत करता हूं: पूनिया
सफाई कर्मचारियों को हिदायत
उन्होंने सफाई कर्मचारियों को हिदायत भी दी कि सफाई व्यवस्था को लेकर कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है. इसलिए कार्य में नियमितता भी रखें.
'एक सप्ताह में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का लक्ष्य'
8 जून को शील धाभाई ने बतौर कार्यवाहक महापौर कुर्सी संभाली थी. उस दिन उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में सफाई से जुड़ी तमाम परेशानियों को दूर करते हुए आगामी एक सप्ताह में व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही थी. इसी क्रम में शील धाभाई ने बीवीजी कंपनी का भी एक सप्ताह परीक्षाकाल रखा है. मॉनिटरिंग के दौरान कमी पाए जाने पर पेनल्टी लगाने की चेतावनी भी दी गई है.