ETV Bharat / city

जयपुर कलेक्टर के सख्त निर्देश, सिलिकोसिस प्रभावित मरीजों को जल्द से जल्द मिले लाभ - जिला कलेक्टर की बैठक

जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने विभिन्न विभागों के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सिलिकोसिस मरीजों को योजना के तहत लाभ दिलाने, सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत, नालों की सफाई के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए. साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

Collector Review Meeting, District Collector Antar Singh Nehra
जयपुर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:55 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की. बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने चिकित्सा एवं खान विभाग के अधिकारियों को जिले में सिलिकोसिस प्रभावित सभी मरीजों को योजना के तहत लाभ जल्द से जल्द दिलाने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारियों के नहीं आने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार सिलिकोसिस प्रभावितों को सहायता देने के लिए गंभीर है और प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाया जाए. किसी भी स्तर पर इनको लंबित नहीं रखा जाए. सिलिकोसिस प्रभावित मरीजों की औद्योगिक एवं इनके संभावित स्थल पर शिविर लगाकर पहचान एवं प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर नेहरा पहले ही दे चुके हैं.

पढ़ें- राजस्थान वक्फ बोर्ड के राजस्व में 45 लाख की रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कमेटी की मीटिंग में दी गई जानकारी

समीक्षा बैठक में नेहरा ने मानसून में टूटी सडकों की मरम्मत के लिए सड़कों का निर्माण और रखरखाव करने वाली सभी एजेंसियों को सड़कों की मरम्मत के लिए निर्देश दिए. बैठक में नालों की सफाई के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. निगम अधिकारियों को नालों की सफाई के साथ ही सड़कों पर अस्थाई रूप से पत्थर रख कर ढके गए मेन होलों का सर्वे कर उन्हें दुरुस्त कराने को कहा. पिछली समीक्षा बैठक में भी नालों की सफाई पर चर्चा हुई थी. नालों की सफाई को लेकर वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी दिए थे.

जिला कलक्टर ने जयपुर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रतिनिधियों के बैठक में उपस्थित नहीं होने को गंभीरता से लिया और बैठक में अनुपस्थित विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए. जेवीवीएनएल के अधिकारियों को कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आवेदनों की पेंडेंसी जल्द समाप्त की जाए. अधिकारियों ने कहा कि दोनों क्षेत्रों में इस कार्य के लिए तीन दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: राजस्थान स्टांप अधिनियम 1988 में किए संशोधन को निरस्त करने की मांग

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी सांभर झील में विदेशी प्रवासी पक्षियों का आना शुरू नहीं हुआ है. हर सप्ताह में 2 बार क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जा रही है. बैठक में पौधारोपण और पौधा वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी दी. नेहरा ने पीएचईडी, विद्युत, वन एवं चिकित्सा और विभागों के कार्यों की समीक्षा की.

जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की. बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने चिकित्सा एवं खान विभाग के अधिकारियों को जिले में सिलिकोसिस प्रभावित सभी मरीजों को योजना के तहत लाभ जल्द से जल्द दिलाने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारियों के नहीं आने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार सिलिकोसिस प्रभावितों को सहायता देने के लिए गंभीर है और प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाया जाए. किसी भी स्तर पर इनको लंबित नहीं रखा जाए. सिलिकोसिस प्रभावित मरीजों की औद्योगिक एवं इनके संभावित स्थल पर शिविर लगाकर पहचान एवं प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर नेहरा पहले ही दे चुके हैं.

पढ़ें- राजस्थान वक्फ बोर्ड के राजस्व में 45 लाख की रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कमेटी की मीटिंग में दी गई जानकारी

समीक्षा बैठक में नेहरा ने मानसून में टूटी सडकों की मरम्मत के लिए सड़कों का निर्माण और रखरखाव करने वाली सभी एजेंसियों को सड़कों की मरम्मत के लिए निर्देश दिए. बैठक में नालों की सफाई के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. निगम अधिकारियों को नालों की सफाई के साथ ही सड़कों पर अस्थाई रूप से पत्थर रख कर ढके गए मेन होलों का सर्वे कर उन्हें दुरुस्त कराने को कहा. पिछली समीक्षा बैठक में भी नालों की सफाई पर चर्चा हुई थी. नालों की सफाई को लेकर वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी दिए थे.

जिला कलक्टर ने जयपुर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रतिनिधियों के बैठक में उपस्थित नहीं होने को गंभीरता से लिया और बैठक में अनुपस्थित विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए. जेवीवीएनएल के अधिकारियों को कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आवेदनों की पेंडेंसी जल्द समाप्त की जाए. अधिकारियों ने कहा कि दोनों क्षेत्रों में इस कार्य के लिए तीन दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: राजस्थान स्टांप अधिनियम 1988 में किए संशोधन को निरस्त करने की मांग

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी सांभर झील में विदेशी प्रवासी पक्षियों का आना शुरू नहीं हुआ है. हर सप्ताह में 2 बार क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जा रही है. बैठक में पौधारोपण और पौधा वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी दी. नेहरा ने पीएचईडी, विद्युत, वन एवं चिकित्सा और विभागों के कार्यों की समीक्षा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.