जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जरूरतमंद लोगों तक राशन और खाना पहुंचाने की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा बखूबी निभाई जा रही है. लॉकडाउन के चलते तमाम जरूरतमंद लोग जिसमें मजदूर वर्ग और अन्य असहाय लोग शामिल हैं. उन तक सूखा राशन और भोजन सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का काम जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा अनवरत किया जा रहा है.
पढ़ेें- जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा
लॉकडाउन पीरियड के दौरान जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा अब तक 91 हजार लोगों तक खाना पहुंचाया गया है और लगातार पहुंचाया भी जा रहा है. जयपुर जिला ग्रामीण के डीवाईएसपी सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया की कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा 6 क्विंटल सूखा राशन अब तक जरूरतमंद लोगों में बांटा गया है.
इसके साथ ही 91 हजार लोगों को रोजाना भोजन भी पहुंचाया जा रहा है. यही नहीं जयपुर जिला ग्रामीण एसपी कार्यालय तकनीकी रूप से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में आता है.
इसके बावजूद मानवता के धर्म को निभाते हुए जयपुर जिला ग्रामीण एसपी कार्यालय द्वारा प्रतिदिन 450 से 500 लोगों को भोजन जयपुर में ही वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रत्येक जवान को सुरक्षित रहते हुए कोरोना की जंग में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बखूबी निभाने को लेकर भी मोटिवेट किया जा रहा है.