जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसका असर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है. यात्री कम से कम यात्रा कर रहे हैं. कई रूट पर रेलवे को अभी यात्री भार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, वहां पर रेलवे प्रशासन ट्रेनों को रद्द भी कर रहा है. जयपुर से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सबसे अच्छी ट्रेन मानी जाने वाली डबल डेकर ट्रेन को रेलवे प्रशासन के द्वारा 8 दिसंबर से बंद करने की घोषणा कर दी गई है.
रेलवे द्वारा यात्री भार कम होने के कारण जयपुर दिल्ली कैंट जयपुर डबल डेकर एसी ट्रेन 8 दिसंबर को बंद हो जाएगी. रेलवे के डिप्टी जीएम लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 02985 और 02986 जयपुर दिल्ली कैंट जयपुर डबल डेकर स्पेशल ट्रेन को कम यात्री भार के कारण 8 दिसंबर से रद्द कर दिया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों ईटीवी भारत के द्वारा इस ट्रेन के बंद होने की सूचना पहले ही यात्रियों को दे दी गई थी. इसके बाद अब रेलवे प्रशासन के द्वारा कम यात्री भार के कारण इस ट्रेन को बंद करने का फैसला भी 8 दिसंबर से ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें- 'भीलवाड़ा मॉडल' को जोधपुर और जयपुर में लागू नहीं कर पाए गहलोत, उसे देश को देने की कर रहे पैरवी : देवनानी
रेलवे के अनुसार इस ट्रेन में 10 अक्टूबर से अब तक 40 फीसदी ही यात्री भार आ रहा था. ऐसे में 40 फीसदी यात्री भार भी रेलवे के लिए एक घाटे का सौदा बन रहा था. बता दें कि यह ट्रेन नॉर्दन रेलवे दिल्ली मंडल की है. इसके संचालन को बंद करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रिंसिपल सीसीएम जीपी मीणा और सीओएम तरुण जैन ने रेलवे बोर्ड को अनुशंसा की है. इसके बाद रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्णय लेते हुए 8 दिसंबर से इसको बंद करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में अब जयपुर से दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि यह ट्रेन रोजाना सुबह जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होती है और देर रात दिल्ली से जयपुर आती है.