जयपुर. देश में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आमजन को भी अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन और धारा 144 लगाया गया है. वहीं, सोमवार को जयपुर डेयरी प्रशासन की ओर से राजधानी में 4 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
बता दें कि जयपुर और दौसा जिले में दूध की सप्लाई को सुचारू रखने और दूध संग्रहण में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. प्रदेश में लागू लॉक डाउन के अंतर्गत राजधानी जयपुर में दूध सप्लाई बाधित नहीं होगी. इसको लेकर जयपुर डेयरी प्रशासन जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर मामले को सुलझाएंगे. वहीं, बूथ संचालकों और दूध परिवहन की व्यवस्थाओं का भी समन्वय करेगा.
साथ ही जयपुर डेयरी प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अधिकारियों को नियुक्त किया है, जिसके अंतर्गत अब जयपुर शहर को 4 हिस्सों में विभाजित भी कर दिया गया है. इसके अंतर्गत यदि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आमजन उन अधिकारियों से संपर्क भी कर सकेंगे.