ETV Bharat / city

दिवाली को लेकर जयपुर कलेक्टर के निर्देश, थानों और चिन्हित स्थानों पर कुशल स्टॉफ व उपकरणों के साथ तैनात रहे अग्निशमन वाहन

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 8:18 PM IST

दीपावली के मौके पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने नगर निगम और नागरिक सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं. साथ ही दुर्घटनाएं होने पर अग्निशमन वाहन तैयार रखने और घायलों के इलाज की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

Jaipur Collector News, जयपुर न्यूज

जयपुर. दीपावली के मौके पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने नगर निगम और नागरिक सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने शहर और ग्रामीण इलाकों में अग्निशमन के पुख्ता व्यवस्थाएं करने के साथ ही चिन्हित स्थानों पर अग्निशमन वाहन पर्याप्त संख्या में कुशल स्टाफ के साथ तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

दीवाली पर आग जैसी घटनाओं से बचाव के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने बताया कि नगर निगम धनतेरस से थाना रामगंज, माणक चौक, कोतवाली, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार और 26-27 अक्टूबर को दोपहर 11:30 बजे से थाना रामगंज, माणक चौक, कोतवाली, शास्त्री नगर, विद्यानगर, आदर्श नगर , वैशाली नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, आमेर, सांगानेर और पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर अग्निशमन वाहन आवश्यक उपकरण व कुशल स्टाफ के साथ तैनात किए जाएं.

सभी जोन उपायुक्त कार्यालयों में विशेष कंट्रोल रूम का गठन

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निगम के सभी जोन उपायुक्त कार्यालयों में 26 से 29 अक्टूबर तक विशेष कंट्रोल रूम का गठन किया जाए. इस कंट्रोल रूम में पर्याप्त मात्रा में स्टाफ और सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए. साथ ही 26 से 29 अक्टूबर तक आवश्यक उपकरण व स्टाफ के साथ अग्निशमन वाहनों पर नियोजित अधिकारी, कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नंबर व स्थान की जानकारी भी जिला प्रशासन ने मांगी है. 26 से 29 अक्टूबर तक छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर भी एक छोटा अग्निशमन वाहन आवश्यक उपकरणों व स्टाफ के साथ तैनात करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं.

पढ़ें- अलवर में 'शुद्ध के लिए युद्ध', खाद्य विभाग की टीम ने मिष्ठान भंडारों के गोदामों में की छापेमारी

कलेक्टर यादव ने आपदा प्रबंधन की दृष्टि से मुख्यालय स्तर पर नागरिक सुरक्षा अग्निशमन सेवा के पास उपलब्ध अग्निशमन वाहन व स्टाफ को आवश्यकतानुसार जिले में तैनात किए जाने के लिए तैयार रखने और जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलने पर इन वाहनों को घटनास्थल पर भिजवाने के लिए व्यवस्था करने को कहा है. यादव ने जरूरत पड़ने पर ग्रामीण क्षेत्र में वाहन भिजवाने के लिए नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक को निर्देश दिए.

राउंड द क्लॉक चिकित्सकों की व्यवस्था करने के लिए एसएमएस अस्पताल को लिखा पत्र

यादव ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय के बर्नवार्ड में 26 से 29 अक्टूबर को आवश्यक व्यवस्था और भर्ती के लिए स्थान रिक्त रखने के निर्देश दिए हैं. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक को लिखे पत्र में निर्देशित किया गया है कि पूर्व की भांति नेत्र और प्लास्टिक सर्जरी विभाग तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए राउंड दी क्लॉक चिकित्सा अधिकारी की व्यवस्था की जाए. घायल होने के मामलों में मरीजों को चिकित्सा व्यवस्था जल्द और गुणवत्ता के साथ मिले. इसकी पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भिजवाई जाएगी. बर्न यूनिट का स्थान, उसमें लगाए गए अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल नंबर भी जिला प्रशासन ने एसएमएस अस्पताल से मांगे हैं. साथ ही बर्न केसों से संबंधित दवाइयों का भंडारण और एबुलेंस स्थल के दूरभाष नंबर और स्थान के संबंध में भी सूचना मांगी गई है.

जयपुर. दीपावली के मौके पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने नगर निगम और नागरिक सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने शहर और ग्रामीण इलाकों में अग्निशमन के पुख्ता व्यवस्थाएं करने के साथ ही चिन्हित स्थानों पर अग्निशमन वाहन पर्याप्त संख्या में कुशल स्टाफ के साथ तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

दीवाली पर आग जैसी घटनाओं से बचाव के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने बताया कि नगर निगम धनतेरस से थाना रामगंज, माणक चौक, कोतवाली, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार और 26-27 अक्टूबर को दोपहर 11:30 बजे से थाना रामगंज, माणक चौक, कोतवाली, शास्त्री नगर, विद्यानगर, आदर्श नगर , वैशाली नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, आमेर, सांगानेर और पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर अग्निशमन वाहन आवश्यक उपकरण व कुशल स्टाफ के साथ तैनात किए जाएं.

सभी जोन उपायुक्त कार्यालयों में विशेष कंट्रोल रूम का गठन

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निगम के सभी जोन उपायुक्त कार्यालयों में 26 से 29 अक्टूबर तक विशेष कंट्रोल रूम का गठन किया जाए. इस कंट्रोल रूम में पर्याप्त मात्रा में स्टाफ और सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए. साथ ही 26 से 29 अक्टूबर तक आवश्यक उपकरण व स्टाफ के साथ अग्निशमन वाहनों पर नियोजित अधिकारी, कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नंबर व स्थान की जानकारी भी जिला प्रशासन ने मांगी है. 26 से 29 अक्टूबर तक छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर भी एक छोटा अग्निशमन वाहन आवश्यक उपकरणों व स्टाफ के साथ तैनात करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं.

पढ़ें- अलवर में 'शुद्ध के लिए युद्ध', खाद्य विभाग की टीम ने मिष्ठान भंडारों के गोदामों में की छापेमारी

कलेक्टर यादव ने आपदा प्रबंधन की दृष्टि से मुख्यालय स्तर पर नागरिक सुरक्षा अग्निशमन सेवा के पास उपलब्ध अग्निशमन वाहन व स्टाफ को आवश्यकतानुसार जिले में तैनात किए जाने के लिए तैयार रखने और जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलने पर इन वाहनों को घटनास्थल पर भिजवाने के लिए व्यवस्था करने को कहा है. यादव ने जरूरत पड़ने पर ग्रामीण क्षेत्र में वाहन भिजवाने के लिए नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक को निर्देश दिए.

राउंड द क्लॉक चिकित्सकों की व्यवस्था करने के लिए एसएमएस अस्पताल को लिखा पत्र

यादव ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय के बर्नवार्ड में 26 से 29 अक्टूबर को आवश्यक व्यवस्था और भर्ती के लिए स्थान रिक्त रखने के निर्देश दिए हैं. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक को लिखे पत्र में निर्देशित किया गया है कि पूर्व की भांति नेत्र और प्लास्टिक सर्जरी विभाग तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए राउंड दी क्लॉक चिकित्सा अधिकारी की व्यवस्था की जाए. घायल होने के मामलों में मरीजों को चिकित्सा व्यवस्था जल्द और गुणवत्ता के साथ मिले. इसकी पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भिजवाई जाएगी. बर्न यूनिट का स्थान, उसमें लगाए गए अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल नंबर भी जिला प्रशासन ने एसएमएस अस्पताल से मांगे हैं. साथ ही बर्न केसों से संबंधित दवाइयों का भंडारण और एबुलेंस स्थल के दूरभाष नंबर और स्थान के संबंध में भी सूचना मांगी गई है.

Intro:जयपुर। जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने नगर निगम और नागरिक सुरक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि दीपावली पर आग लगने की घटनाओं की आशंका को देखते हुए जयपुर शहर व ग्रामीण इलाकों में अग्निशमन के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने इसके लिए चिन्हित स्थानों पर अग्निशमन वाहन पर्याप्त संख्या में कुशल स्टाफ एवं उपकरणों के साथ तैनात करने के निर्देश दिए हैं।


Body:कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने बताया कि नगर निगम धनतेरस से थाना रामगंज, माणक चौक, कोतवाली, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार व 26 एवं 27 अक्टूबर को दोपहर 11:30 बजे से थाना रामगंज,माणक चौक, कोतवाली, शास्त्री नगर, विद्यानगर, आदर्श नगर , वैशाली नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, आमेर, सांगानेर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर अग्निशमन वाहन आवश्यक उपकरण व कुशल स्टाफ के साथ तैनात की जाए।
यादव ने निर्देश दिए कि निगम के सभी जोन उपायुक्त कार्यालयो में 26 से 29 अक्टूबर तक विशेष कंट्रोल रूम का गठन किया जाए। इस कंट्रोल रूम में पर्याप्त मात्रा में स्टाफ व सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही 26 से 29 अक्टूबर तक आवश्यक उपकरण व स्टाफ के साथ अग्निशमन वाहनों पर नियोजित अधिकारी, कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नंबर व स्थान की जानकारी भी जिला प्रशासन ने मांगी है ताकि आवश्यकता को होने पर घटना को लेकर जानकारी दी जा सके। 26 से 29 अक्टूबर तक छोटी चौपड़ व बड़ी चौपड़ पर भी एक छोटा अग्निशमन वाहन आवश्यक उपकरणों व स्टाफ के साथ तैनात करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं।
कलेक्टर यादव ने आपदा प्रबंधन की दृष्टि से मुख्यालय स्तर पर नागरिक सुरक्षा अग्निशमन सेवा के पास उपलब्ध अग्निशमन वाहन व स्टाफ को आवश्यकतानुसार जिले में तैनात किए जाने के लिए तैयार रखने और जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलने पर इन वाहनों को घटनास्थल पर भिजवाने के लिए व्यवस्था करने को कहा है। यादव ने इसके लिए नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक को निर्देश दिया कि उनके पास उपलब्ध वाहनों की 25 से 27 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर वाहन भिजवाने की व्यवस्था की जाए।

जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय के बर्नवार्ड में 26 से 29 अक्टूबर को आवश्यक व्यवस्था व भर्ती के लिए स्थान रिक्त रखने के निर्देश दिए हैं। एमएमएस. अस्पताल के अधीक्षक को लिखे पत्र में निर्देशित किया गया है कि पूर्व की भांति नेत्र व प्लास्टिक सर्जरी विभाग तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए राउंड दी क्लॉक चिकित्सा अधिकारी की व्यवस्था की जाए। घायल होने के मामलों में मरीजों को चिकित्सा व्यवस्था जल्द और गुणवत्ता के साथ मिले। इसकी पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भिजवाई जाएगी। बर्न यूनिट का स्थान, उसमे लगाए गए अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल नंबर भी जिला प्रशासन ने एस एम एस अस्पताल से मांगे है। साथ ही बर्न केसों से संबंधित दवाइयों का भंडारण एवं एम्बुलेंस स्थल के दूरभाष नंबर और स्थान के संबंध में भी सूचना मांगी गई है।

बाईट जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.