जयपुर. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीमी पड़ रही है. राज्य सरकार की ओर से वैक्सीनेशन पर भी काफी जोर दिया जा रहा है. जयपुर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने का काम लगातार किया जा रहा है.
पढ़ेंः विधायक जोहरी लाल मीणा की पत्नी की शोक सभा में शामिल होने दौसा पहुंचे पायलट, मीडिया से बनाई दूरी
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भी लोगों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में है, लेकिन आम जनता को लापरवाही बिलकुल नहीं बरतनी है. जयपुर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत छूट का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद बाजार भी खोल दिए गए हैं. ऐसे में कई जगह लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है.
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भी कहा है कि लोग लापरवाही नहीं बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे. कलेक्टर ने अपील की कि लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. भीड़ में जाने से बचें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले. हाथों को समय-समय पर सैनीटाइज भी करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए.
जयपुर जिला प्रशासन की ओर से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए सभी केंद्र को रिजर्व करके एक साथ वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. वैक्सीन लगाने के दौरान युवाओं में काफी उत्साह है जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है.