ETV Bharat / city

जयपुरः कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार होने से अब जिला प्रशासन का फोकस वैक्सीनेशन पर - corona vaccination in jaipur

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. कलेक्टर नेहरा ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. इसलिए सभी को वैक्सीनेशन लगवाना चाहिए.

corona vaccination in jaipur, जयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन
अंतर सिंह नेहरा ने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 3:34 PM IST

जयपुर. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीमी पड़ रही है. राज्य सरकार की ओर से वैक्सीनेशन पर भी काफी जोर दिया जा रहा है. जयपुर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने का काम लगातार किया जा रहा है.

पढ़ेंः विधायक जोहरी लाल मीणा की पत्नी की शोक सभा में शामिल होने दौसा पहुंचे पायलट, मीडिया से बनाई दूरी

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भी लोगों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में है, लेकिन आम जनता को लापरवाही बिलकुल नहीं बरतनी है. जयपुर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत छूट का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद बाजार भी खोल दिए गए हैं. ऐसे में कई जगह लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है.

अंतर सिंह नेहरा ने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भी कहा है कि लोग लापरवाही नहीं बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे. कलेक्टर ने अपील की कि लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. भीड़ में जाने से बचें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले. हाथों को समय-समय पर सैनीटाइज भी करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए.

पढ़ेंः डूंगरपुर: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट, बच्चों के लिए बनाया गया 100 बेड का वार्ड

जयपुर जिला प्रशासन की ओर से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए सभी केंद्र को रिजर्व करके एक साथ वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. वैक्सीन लगाने के दौरान युवाओं में काफी उत्साह है जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है.

जयपुर. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीमी पड़ रही है. राज्य सरकार की ओर से वैक्सीनेशन पर भी काफी जोर दिया जा रहा है. जयपुर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने का काम लगातार किया जा रहा है.

पढ़ेंः विधायक जोहरी लाल मीणा की पत्नी की शोक सभा में शामिल होने दौसा पहुंचे पायलट, मीडिया से बनाई दूरी

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भी लोगों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में है, लेकिन आम जनता को लापरवाही बिलकुल नहीं बरतनी है. जयपुर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत छूट का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद बाजार भी खोल दिए गए हैं. ऐसे में कई जगह लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है.

अंतर सिंह नेहरा ने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भी कहा है कि लोग लापरवाही नहीं बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे. कलेक्टर ने अपील की कि लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. भीड़ में जाने से बचें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले. हाथों को समय-समय पर सैनीटाइज भी करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए.

पढ़ेंः डूंगरपुर: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट, बच्चों के लिए बनाया गया 100 बेड का वार्ड

जयपुर जिला प्रशासन की ओर से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए सभी केंद्र को रिजर्व करके एक साथ वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. वैक्सीन लगाने के दौरान युवाओं में काफी उत्साह है जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.