जयपुर. जयपुर-चेन्नई सेंट्रल-जयपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेल सेवा के मार्ग में पालनपुर और सूरत स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है. इस रेल सेवा का ठहराव अब उधना स्टेशन पर समाप्त किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 00971/ 00972 जयपुर-चेन्नई- जयपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेल सेवा जयपुर से 25 सितंबर से और चेन्नई सेंट्रल से 29 सितंबर से इस रेल सेवा का ठहराव अब पालनपुर और सूरत स्टेशनों पर दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस रेल सेवा का उधना स्टेशन पर ठहराव समाप्त भी किया जा रहा है.
रेलवे प्रशासन की ओर से आवश्यक सामग्री और सामान्य वस्तुओं के परिवहन के लिए जयपुर-चेन्नई सेंट्रल-जयपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. इस रेल सेवा के संचालन समय और मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों समेत अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Exclusive : कोविड के उपचार के लिए शुरू हो Online सेवाएं, राजनीतिक कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंध : अशोक लाहोटी
गाड़ी संख्या 00971/ 00972 जयपुर-चेन्नई सेंट्रल-जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा अग्रिम आदेशों तक परिवर्तित समय और मार्ग के अनुसार संचालित की जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर, आबूरोड, स्टेशनों से अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, भुसावल, अकोला नांदेड़, गुंतकल, धर्मावरम, बेंगलुरु, चेन्नई स्टेशनों के लिए उपयोगकर्ता अपना सामान भेज सकेंगे. इस रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्टेशन के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं.