जयपुर. बीसीए सेकंड ईयर के छात्र नीरज शर्मा इंस्टाग्राम की गलती बताने पर चर्चाओं में आए हैं महज 20 वर्ष के नीरज ने इंस्टाग्राम पर एक बग ढूंढा (instagram Fault by Jaipur Boy). जिसके जरिए किसी भी अकाउंट में जाकर रील के थंबनेल को चेंज किया जा सकता है और इसके लिए उन्हें केवल अकाउंट की रील मीडिया आईडी चाहिए थी. जिससे आसानी से ये बदलाव किया जा सकता था. भले ही अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना ही स्ट्रांग हो. नीरज को इसके लिए अप्रिशिएट करते हुए 38 लाख की इनामी राशि भी दी गई है.
सांगानेर क्षेत्र में रहने वाले नीरज शर्मा पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में बीसीए सेकंड ईयर के छात्र हैं. नीरज को ऑनलाइन सर्फिंग करना बेहद पसंद है. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट की गलती ढूंढना शुरू कर दिया था. लगातार मेहनत के बाद 31 जनवरी की सुबह उन्हें इंस्टाग्राम के बग का पता चला. इसके बाद उन्होंने दिनभर बग पर टेस्टिंग के बाद रात में फेसबुक को इंस्टाग्राम कि इस गलती के बारे में रिपोर्ट बना कर भेज दी. इस बग के जरिए किसी भी अकाउंट में जाकर रील के थंबनेल चेंज कर सकता था. यहां तक कि मार्क जुकरबर्ग और करोड़ों लोगों के अकाउंट में भी इससे चेंज हो सकता था. इसके लिए उन्हें सिर्फ उनके अकाउंट की रील की मीडिया आईडी चाहिए थी.
उससे ये सारे बदलाव काफी आसानी से हो सकते थे. भले ही अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना भी स्ट्रॉन्ग क्यों न हो. इसके बाद उनकी तरफ से 3 दिन बाद रिप्लाई आया. उन्होंने इसमें डेमो देने को कहा. उन्होंने महज 5 मिनट में ही फिर से थंबनेल चेंज करके दिखा दिया. उसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट अप्रूव कर दी. बाद में 11 मई की रात उनके पास फेसबुक से मेल आया. उसमें फ़ेसबुक की तरफ से $45000 (करीब 35 लाख रुपए) रिवॉर्ड के तौर पर देने की जानकारी दी. वहीं, रिवॉर्ड देने में हुई 4 महीने की देरी के एवज में $4500 (तकरीबन 3 लाख) बोनस के तौर पर दिए.
आपको बता दें कि नीरज को इंस्टाग्राम की गलती बताने पर फेसबुक हॉल ऑफ फेम पर भी जगह दी गई है. नीरज भविष्य में साइबर सिक्योरिटी फील्ड में ही अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं और फिलहाल उन्होंने ट्विटर और गूगल पर बग ढूंढने का टारगेट सेट किया है.