जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 'जयपुर एयरपोर्ट' से जयपुर-बीकानेर की फ्लाइट बंद होने जा रही है. बता दें कि 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा हैं. ऐसे में विंटर शेड्यूल के लागू होने के साथ ही कई फ्लाइटों के संचालन में भी कमी हो जाएंगी.
जयपुर से बीकानेर के लिए अभी केवल एयर इंडिया की एक ही फ्लाइट चलती है. ऐसे में एयर इंडिया की फ्लाइट बंद हो जाने की वजह से जयपुर से बीकानेर की एयर कनेक्टिविटी भी खत्म हो जाएगी. वहीं बीकानेर जाने वाले यात्रियों को हवाई सेवाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा. जयपुर से बीकानेर के लिए एयर इंडिया के द्वारा रोजाना एक फ्लाइट चलाई जाती थी, जिसमें रोजाना करीब 150 से 180 यात्री सफर करते थे.
पढ़ेंः जयपुर में कैफे की आड़ में हुक्का बार, मैनेजर सहित 5 गिरफ्तार
ऐसे में फ्लाइट के बंद हो जाने के बाद से ही यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी परेशानी भी बनेगी. जिसके चलते अब यात्रियों को दूसरे साधनों का ही उपयोग करना पड़ेगा. बता दें कि फ्लाइट को अचानक बंद करने पर डीजीजीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर यह भी प्रावधान केवल कागजी साबित हो रहे हैं. ऐसे में अधिकारी भी इसको लेकर कोई रिपोर्ट बनाकर दिल्ली तक नहीं भेजते. जिसके चलते यात्रियों को अब जयपुर से बीकानेर जाने के लिए हवाई सेवाएं नहीं मिल सकेगी.