ETV Bharat / city

खबर का असर: अब पेंडेंसी खत्म करने के लिए शनिवार को भी खुलेगा जगतपुरा RTO कार्यालय - Jagatpura RTO office will open on Saturday

राजस्थान परिवहन विभाग के अंतर्गत लाइसेंस बनवाने को लेकर पेंडेंसी बढ़ती जा रही है. लोगों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ही करीब एक महीने से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को ETV भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका बड़ा असर हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान परिवहन विभाग से जुड़ी खबर
शनिवार को भी खुलेगा जगतपुरा RTO कार्यालय
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 1:04 PM IST

जयपुर. अगर आप अपना लाइसेंस बनवाने झालाना और जगतपुरा आरटीओ कार्यालय जा रहे हैं तो एक बार पेंडेंसी जरूर जान लें, क्योंकि आपको आपका लाइसेंस तुरंत नहीं मिल सकेगा. इस समय झालाना आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनवाने को लेकर लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

शनिवार को भी खुलेगा जगतपुरा RTO कार्यालय

लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले आमजन को ई-मित्र पर जाकर अपना फॉर्म भरना पड़ता है. ऐसे में विभाग के द्वारा उनको डेट दी जाती है, लेकिन इस समय बाद के द्वारा एक से डेढ़ महीने तक की डेट भी दी जा रही है. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं 8 सितम्बर को ईटीवी भारत के द्वारा लाइसेंस के अंतर्गत बढ़ रही पेंडेंसी को लेकर भी खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए अब एक नया निर्देश भी जारी किया गया है.

बता दें कि आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए अब अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय जगतपुरा की स्थाई लाइसेंस शाखा सितंबर और अक्टूबर माह के प्रत्येक शनिवार को खोली जाएगी. जिसको लेकर संबंधित कार्मिकों को निर्देश भी जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा जारी कर दिया गया है. वहीं, सभी कार्मिक कार्यालय पर समय पर उपस्थित होकर कार्य को संपादित भी करेंगे.

पढ़ें: ऑनलाइन चेक कर लें डेट फिर जाएं DL बनवाने, पेंडेंसी बढ़ने से करना पड़ रहा लंबा इंतजार

बता दें कि प्रदेश में जारी हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के द्वारा लाइसेंस आवेदकों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, क्योंकि जहां नए मोटर व्हीकल एक्ट से पहले रोजाना 200 से 300 लाइसेंस बनाए जाते थे. वहीं, अब इनकी संख्या बढ़कर 500 तक पहुंच गई है. जिसके बाद जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा अब शनिवार को जगतपुरा लाइसेंस कार्यालय को खोलने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब आमजन शनिवार को भी जगतपुरा आरटीओ कार्यालय पहुंचकर अपना लाइसेंस बनवा सकेंगे और विभाग जल्द से जल्द अपनी पेंडेंसी भी खत्म कर सकेगा.

जयपुर. अगर आप अपना लाइसेंस बनवाने झालाना और जगतपुरा आरटीओ कार्यालय जा रहे हैं तो एक बार पेंडेंसी जरूर जान लें, क्योंकि आपको आपका लाइसेंस तुरंत नहीं मिल सकेगा. इस समय झालाना आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनवाने को लेकर लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

शनिवार को भी खुलेगा जगतपुरा RTO कार्यालय

लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले आमजन को ई-मित्र पर जाकर अपना फॉर्म भरना पड़ता है. ऐसे में विभाग के द्वारा उनको डेट दी जाती है, लेकिन इस समय बाद के द्वारा एक से डेढ़ महीने तक की डेट भी दी जा रही है. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं 8 सितम्बर को ईटीवी भारत के द्वारा लाइसेंस के अंतर्गत बढ़ रही पेंडेंसी को लेकर भी खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए अब एक नया निर्देश भी जारी किया गया है.

बता दें कि आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए अब अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय जगतपुरा की स्थाई लाइसेंस शाखा सितंबर और अक्टूबर माह के प्रत्येक शनिवार को खोली जाएगी. जिसको लेकर संबंधित कार्मिकों को निर्देश भी जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा जारी कर दिया गया है. वहीं, सभी कार्मिक कार्यालय पर समय पर उपस्थित होकर कार्य को संपादित भी करेंगे.

पढ़ें: ऑनलाइन चेक कर लें डेट फिर जाएं DL बनवाने, पेंडेंसी बढ़ने से करना पड़ रहा लंबा इंतजार

बता दें कि प्रदेश में जारी हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के द्वारा लाइसेंस आवेदकों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, क्योंकि जहां नए मोटर व्हीकल एक्ट से पहले रोजाना 200 से 300 लाइसेंस बनाए जाते थे. वहीं, अब इनकी संख्या बढ़कर 500 तक पहुंच गई है. जिसके बाद जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा अब शनिवार को जगतपुरा लाइसेंस कार्यालय को खोलने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब आमजन शनिवार को भी जगतपुरा आरटीओ कार्यालय पहुंचकर अपना लाइसेंस बनवा सकेंगे और विभाग जल्द से जल्द अपनी पेंडेंसी भी खत्म कर सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.