जयपुर. मिड डे मील आपूर्ति में गड़बड़ी और अनियमितताओं की सूचना पर आयकर विभाग ने छापेमार (IT Raid on Mid Day Meal Scam) कार्रवाई को अंजाम दिया है. बुधवार को शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमार कारवाई में अब तक करीब 110 करोड़ रुपए की आयकर चोरी उजागर हुई है. मंत्री राजेंद्र यादव के रिश्तेदार ने करीब 18 करोड रुपए सरेंडर किए हैं. अधिकतर ठिकानों पर आयकर छापा खत्म हो गया है. बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. कार्रवाई में करीब पौने तीन करोड़ रुपए नकदी और करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक की ज्वेलरी जब्त की गई है.
आयकर विभाग ने बुधवार को मंत्री राजेंद्र यादव और उनके परिजनों समेत अन्य ठिकानों (Mid Day Meal Scam in Rajasthan) पर छापेमारी शुरू की थी. कार्रवाई के दौरान राजस्थान और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में काली कमाई से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. जब्त किए गए दस्तावेजों में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं. कारोबारी कमलजीत राणावत, सतीश मूलचंद व्यास के ठिकानों से भी दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
पढ़ें. IT Raid in Rajasthan: गहलोत के इस मंत्री के यहां IT की रेड, जानें क्या दी सफाई
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम ने राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा में करीब 53 से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. सूत्रों के मुताबिक करदाताओं ने करीब 100 करोड़ रुपए का आयकर चुकाने की स्वीकृति देने की बात कही है. वहीं आयकर अधिकारी जब्त किए गए दस्तावेज के आधार पर करीब 110 करोड़ से अधिक की काली कमाई उजागर किए जाने का दावा कर रहे हैं. बैंक लॉकर्स में निवेश से संबंधित दस्तावेज, ज्वेलरी, नकदी बरामद होने की जानकारी भी सामने आई है.
पढ़ेंः राजस्थानः मिड डे मील घोटाले में कार्रवाई, अब तक 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी उजागर
दस्तावेजों की जांच पड़ताल के साथ ही लीगल कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले को (IT raids at Minister Rajendra Yadav premises) लेकर गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव का कहना था कि मिड डे मील कंपनी सही तरीके से काम कर रही है. कारोबार में कोई गड़बड़ी नहीं है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में सी स्कीम, बनीपार्क, विश्वकर्मा, मालवीय नगर, सहकार मार्ग समेत अन्य जगह पर छापेमार कार्रवाई की गई है. वहीं प्रदेश में जयपुर के अलावा भीलवाड़ा, कोटपूतली, बहरोड, पाली में छापामार कार्रवाई की गई है.