ETV Bharat / city

आयकर विभाग आज नीलाम करेगा गणपति लॉकर्स की संपत्तियां, वसूलेगा बकाया 3 करोड़ - संपत्तियां

आयकर विभाग आज मैसर्स गणपति लॉकर्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियां नीलाम करेगा. इस नीलामी के जरिए वो अपनी बकाया कर राशि वसूलेगा.

आयकर विभाग
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 8:15 AM IST

जयपुर. आयकर विभाग मैसर्स गणपति लॉकर्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियां कीनीलामीसीआर बिल्डिंग में करेगा.संपत्तियों की नीलामी सुबह 11 बजे से आयकर हॉल न्यू सेंट्रल रेवेन्यू बिल्डिंग स्टैचू सर्किल पर रखी गई है. इस दौरान आयकर विभाग कंपनी की पूर्व में जब्त किए गए कीमती सामानों की नीलामी करेगा. इसके जरिए इनकम टैक्स के बकाया 3 करोड़ 9 लाख 66 हजार 332 रुपये वसूले जाएंगे.


जब्त संपत्तियों में सोने के गहने, चांदी के सिक्के और कीमती पत्थर शामिल हैं. नीलामी शुरू होने के 1 घंटे पहले बिक्री योग्य लाट में संभावित बोली दाताओं को निरीक्षण के लिए इस तरह के कीमती सामान उपलब्ध रहेंगे. आयकर विभाग व्यापारिक घरानों, व्यापारियों और आम जनता से व्यापक भागीदारी की अपील भी कर रहा है.

आयकर विभाग


आयकर विभाग ने इस सार्वजनिक नीलामी के लिए आम लोगों को भी आमंत्रित किया है. नीलामी में पहुंचकर कई लोग बोली लगाएंगे, जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, वो संपति उसी की हो जाएगी.

जयपुर. आयकर विभाग मैसर्स गणपति लॉकर्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियां कीनीलामीसीआर बिल्डिंग में करेगा.संपत्तियों की नीलामी सुबह 11 बजे से आयकर हॉल न्यू सेंट्रल रेवेन्यू बिल्डिंग स्टैचू सर्किल पर रखी गई है. इस दौरान आयकर विभाग कंपनी की पूर्व में जब्त किए गए कीमती सामानों की नीलामी करेगा. इसके जरिए इनकम टैक्स के बकाया 3 करोड़ 9 लाख 66 हजार 332 रुपये वसूले जाएंगे.


जब्त संपत्तियों में सोने के गहने, चांदी के सिक्के और कीमती पत्थर शामिल हैं. नीलामी शुरू होने के 1 घंटे पहले बिक्री योग्य लाट में संभावित बोली दाताओं को निरीक्षण के लिए इस तरह के कीमती सामान उपलब्ध रहेंगे. आयकर विभाग व्यापारिक घरानों, व्यापारियों और आम जनता से व्यापक भागीदारी की अपील भी कर रहा है.

आयकर विभाग


आयकर विभाग ने इस सार्वजनिक नीलामी के लिए आम लोगों को भी आमंत्रित किया है. नीलामी में पहुंचकर कई लोग बोली लगाएंगे, जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, वो संपति उसी की हो जाएगी.

Intro:जयपुर
एंकर- आयकर विभाग बुधवार 6 मार्च को मैसर्स गणपति लॉकर्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियां नीलाम कर बकाया कर राशि वसूलेगा। आयकर विभाग इस फर्म की संपत्तियों को नीलाम कर इनकम टैक्स के बकाया 3 करोड़ 9 लाख 66 हजार 332 रुपये वसूल करेगा। आयकर विभाग कंपनी की पूर्व में जप्त किए गए कीमती सामानों की नीलामी करेगा। नीलामी आयकर भवन की सीआर बिल्डिंग में की जाएगी।



Body:आयकर विभाग बुधवार 6 मार्च को मैसर्स गणपति लॉकर्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियां नीलाम कर बकाया कर राशि वसूलेगा। आयकर विभाग इस फर्म की संपत्तियों को नीलाम कर इनकम टैक्स के बकाया 3 करोड़ 9 लाख 66 हजार 332 रुपये वसूल करेगा। आयकर विभाग कंपनी की पूर्व में जप्त किए गए कीमती सामानों की नीलामी करेगा। नीलामी आयकर भवन की सीआर बिल्डिंग में की जाएगी।
यह कंपनी बकाया टैक्स के भुगतान में विफल रहने से कंपनी की जप्त की गई संपत्तियों की नीलामी बुधवार 6 मार्च को सुबह 11 बजे से की जाएगी। संपत्तियों की नीलामी आयकर हॉल न्यू सेंट्रल रेवेन्यू बिल्डिंग स्टैचू सर्किल पर रखी गई है। ज़ब्त संपत्तियों में सोने के गहने, चांदी के सिक्के और कीमती पत्थर शामिल है। नीलामी शुरू होने के 1 घंटे पहले बिक्री योग्य लाट में संभावित बोली दाताओं को निरीक्षण के लिए इस तरह के कीमती सामान उपलब्ध रहेंगे। आयकर विभाग व्यापारिक घरानों, व्यापारियों और आम जनता से व्यापक भागीदारी की अपील भी कर रहा है।
आयकर विभाग ने इस सार्वजनिक नीलामी के लिए आमजन को भी आमंत्रित किया है। नीलामी में पहुंचकर कई लोग बोली लगाएंगे। जो बोली दाता संपत्ति की सबसे ज्यादा बोली लगाएगा वह संपति उसी की होगी।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.