ETV Bharat / city

IPS Mridul Kachawa: जघन्य अपराधों पर लगाम लगायेंगे जयपुर दक्षिण के नए DCP, बोले- अनसुलझे प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता - Focus On Heinous Crime In Jaipur

हाल ही में पद्स्थापित हुए जयपुर दक्षिण के उपायुक्त मृदुल कच्छावा (IPS Mridul Kachawa) ने शहर में बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है. किन चीजों पर फोकस करेंगे और किस तरह से नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे इसे लेकर खाका लगभग खींच चुके हैं. उन्होंने Etv Bharat के जरिए अपनी बात साझा की.

IPS Mridul Kacchawa
कच्छावा बोले साइबर क्राइम पर भी नजर
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:48 AM IST

जयपुर. धौलपुर जिले में एसपी रहते हुए 57 डकैतों और इनामी बदमाशों को 1 साल के अंदर सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले दबंग आईपीएस मृदुल कच्छावा (IPS Mridul Kacchawa) ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी साउथ (Kachawa As DCP Jaipur South) का पदभार ग्रहण किया है. जयपुर दक्षिण के उपायुक्त मृदुल कच्छावा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मृदुल कच्छावा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में यह उनकी पहली पोस्टिंग है. जिसे देखते हुए वह पहले उस क्षेत्र के बारे में तमाम जानकारी हासिल करेंगे जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. उनकी प्राथमिकता यह रहेगी कि वह आमजन की पुलिस से क्या अपेक्षाएं हैं उन्हें जान कर और उन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए आमजन को एक बेहतर पुलिसिंग दे सकें.

DCP बोले अनसुलझे प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता

पढ़ें- Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan : गहलोत सरकार ने आधी रात में बदले 46 आईएएस , 37 आईपीएस और 9 आईएफएस

हीनीयस क्राइम और ब्लाइंड केस पर विशेष फोकस (Focus On Heinous Crime In Jaipur )

डीसीपी कच्छावा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले में घटित होने वाले हीनीयस क्राइम और ब्लाइंड केस पर उनकी पूरी टीम का विशेष फोकस रहेगा. इस तरह के अपराधों को सुलझाने के लिए टीम में एक अधिकारी को भी शामिल किया जाएगा, जो प्रभारी अधिकारी की भूमिका निभाते हुए टीम को गाइड और मॉनिटर करने का काम करेगा. एक टीम में चार से पांच पुलिस कर्मियों को शामिल किया जाएगा और कोशिश की जाएगी जो पुराने अनसुलझे प्रकरण है उन्हें भी जल्द सुलझाया जा सके.

साइबर क्राइम पर रोक ऐसे! (Curb Cyber Crime In Jaipur)

डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि टेक्नोलॉजी के दौर में आज हर कोई सोशल मीडिया और विभिन्न तरह की ऑनलाइन एप का इस्तेमाल करता है. साइबर क्राइम का शिकार होने वाला यूजर अपनी ही किसी गलती के कारण ठगी का शिकार हो जाता है. ऐसे में यूजर को सतर्क रहने और जागरूक रहने की बेहद आवश्यकता है. विभिन्न तरह के प्रलोभन में आकर यूजर गलती कर बैठता है और ठगी का शिकार हो जाता है. साइबर ठगी के प्रकरणों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और किस प्रकार से साइबर क्राइम के प्रकरणों में डील की जाए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-RAS officers Transfer List: गहलोत सरकार ने किए 25 आरएएस अफसरों के तबादले, विधानसभा सचिव पद पर फिर न्यायिक सेवा अधिकारी

युवाओं को संदेश

डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने युवाओं को संदेश देते हुए यह कहा है कि युवा लगातार मेहनत करना जारी रखें. आज नहीं तो कल मेहनत का फल जरूर मिलेगा लेकिन भूल कर भी युवा जल्द पैसे कमाने के चक्कर में अपराध की राह ना थामे. अपराध की दुनिया में घुसना आसान है लेकिन वहां से निकलना बेहद कठिन. लगातार मेहनत और परिश्रम करने का फल जरूर मिलता है, तो ऐसे में युवा उस क्षेत्र में लगातार अपनी मेहनत जारी रखें जिस क्षेत्र में वह जाना चाहते हैं या नाम कमाना चाहते हैं.

जयपुर. धौलपुर जिले में एसपी रहते हुए 57 डकैतों और इनामी बदमाशों को 1 साल के अंदर सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले दबंग आईपीएस मृदुल कच्छावा (IPS Mridul Kacchawa) ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी साउथ (Kachawa As DCP Jaipur South) का पदभार ग्रहण किया है. जयपुर दक्षिण के उपायुक्त मृदुल कच्छावा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मृदुल कच्छावा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में यह उनकी पहली पोस्टिंग है. जिसे देखते हुए वह पहले उस क्षेत्र के बारे में तमाम जानकारी हासिल करेंगे जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. उनकी प्राथमिकता यह रहेगी कि वह आमजन की पुलिस से क्या अपेक्षाएं हैं उन्हें जान कर और उन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए आमजन को एक बेहतर पुलिसिंग दे सकें.

DCP बोले अनसुलझे प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता

पढ़ें- Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan : गहलोत सरकार ने आधी रात में बदले 46 आईएएस , 37 आईपीएस और 9 आईएफएस

हीनीयस क्राइम और ब्लाइंड केस पर विशेष फोकस (Focus On Heinous Crime In Jaipur )

डीसीपी कच्छावा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले में घटित होने वाले हीनीयस क्राइम और ब्लाइंड केस पर उनकी पूरी टीम का विशेष फोकस रहेगा. इस तरह के अपराधों को सुलझाने के लिए टीम में एक अधिकारी को भी शामिल किया जाएगा, जो प्रभारी अधिकारी की भूमिका निभाते हुए टीम को गाइड और मॉनिटर करने का काम करेगा. एक टीम में चार से पांच पुलिस कर्मियों को शामिल किया जाएगा और कोशिश की जाएगी जो पुराने अनसुलझे प्रकरण है उन्हें भी जल्द सुलझाया जा सके.

साइबर क्राइम पर रोक ऐसे! (Curb Cyber Crime In Jaipur)

डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि टेक्नोलॉजी के दौर में आज हर कोई सोशल मीडिया और विभिन्न तरह की ऑनलाइन एप का इस्तेमाल करता है. साइबर क्राइम का शिकार होने वाला यूजर अपनी ही किसी गलती के कारण ठगी का शिकार हो जाता है. ऐसे में यूजर को सतर्क रहने और जागरूक रहने की बेहद आवश्यकता है. विभिन्न तरह के प्रलोभन में आकर यूजर गलती कर बैठता है और ठगी का शिकार हो जाता है. साइबर ठगी के प्रकरणों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और किस प्रकार से साइबर क्राइम के प्रकरणों में डील की जाए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-RAS officers Transfer List: गहलोत सरकार ने किए 25 आरएएस अफसरों के तबादले, विधानसभा सचिव पद पर फिर न्यायिक सेवा अधिकारी

युवाओं को संदेश

डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने युवाओं को संदेश देते हुए यह कहा है कि युवा लगातार मेहनत करना जारी रखें. आज नहीं तो कल मेहनत का फल जरूर मिलेगा लेकिन भूल कर भी युवा जल्द पैसे कमाने के चक्कर में अपराध की राह ना थामे. अपराध की दुनिया में घुसना आसान है लेकिन वहां से निकलना बेहद कठिन. लगातार मेहनत और परिश्रम करने का फल जरूर मिलता है, तो ऐसे में युवा उस क्षेत्र में लगातार अपनी मेहनत जारी रखें जिस क्षेत्र में वह जाना चाहते हैं या नाम कमाना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.