जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से 24 और 25 जनवरी को जयपुर में दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट (Invest Rajasthan 2022) का आयोजन किया जा रहा है जहां सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश को निवेश का हब बनाया जाएगा. हाल ही में इस समिट को लेकर गहलोत सरकार के अलग-अलग मंत्रियों द्वारा रोड शो भी आयोजित किए गए हैं और करोड़ों रुपए के निवेश पर एमओयू भी साइन किए गए हैं.
जयपुर में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर से निवेशकों को बुलाया जा रहा है जहां निवेश से संबंधित काम ऑन द स्पॉट किए जाएंगे. सरकार का प्रयास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से नॉन रेजिडेंट राजस्थानी, घरेलू व विदेशी निवेशकों की भागीदारी से निवेश बढ़ाने का प्रयास किए जाए. हाल ही में देश के अलग-अलग राज्यों में रोड शो भी आयोजित किए गए ताकि इस समिति को सफल बनाया जा सके. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री सुभाष गर्ग और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को विशेष जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. मामले को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा का कहना है कि बीते 3 साल में प्रदेश की गहलोत सरकार ने उद्योगों को लेकर अलग-अलग नीतियां बनाई है और हमें पूरी उम्मीद है कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट के माध्यम से प्रदेश में निवेश आएगा.
कमिटड और डिलिवर्ड थीम पर आयोजित
इन्वेस्ट राजस्थान 2022 की थीम कमिटेड और डिलिवर्ड रखी गई है ताकि अधिक से अधिक निवेश को धरातल पर उतारा जा सके. 24 और 25 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाले इस समिट में भविष्य की जरुरतों को देखते हुए एग्रो एंड एग्रो प्रोसेसिंग, ईवी, केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स, ईएसडीएम, टूरिज्म, मेडिकल एंड हैल्थ, माइंस, मिनरल्स एंड सिरेमिक, रिन्यूबल एनर्जी, टैक्सटाइल जैसे सेक्टर्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा इन सेक्टर्स से संबंधित नीतियां भी जारी की जाएंगी. बीते महीने दुबई एक्सपो में भी राज्य सरकार का एक दल शिरकत करने पहुंचा था जहां कई इन्वेस्टर्स को इन्वेस्ट राजस्थान में शिरकत करने का न्योता भी दिया. इस दौरान दुबई एक्सपो में 37 हजार करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू हस्ताक्षर किए गए.
विभिन्न राज्यों में रोड शो
इन्वेस्ट राजस्थान समिट में अधिक से अधिक निवेशक शामिल हो इसे लेकर गहलोत सरकार के अलग-अलग मंत्री अलग-अलग राज्यों में रोड शो के माध्यम से निवेशकों को न्योता दे रहे हैं. दिल्ली में आयोजित हुए रोड शो में तकरीबन 70,700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. अहमदाबाद में आयोजित हुए रोड शो के बाद आयोजित हुए इन्वेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम के दौरान 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुए. मुंबई में आयोजित ओए इन्वेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम में तकरीबन 1 लाख 94 हजार 800 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुए. बेंगलुरु में आयोजित हुए इन्वेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम के दौरान 74 हजार 312 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्तावित निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हुए. इसके अलावा अमेरिका के निवेशकों के साथ हुई वर्चुअल वार्ता के दौरान 80 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है.