जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जयपुर में हुई सभा में मसूद अजहर के अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने को लेकर बयान देने पर कांग्रेस को आपत्ति है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि ये देश का मुद्दा है. और इस तरह का काम हर सरकार करती है. यूपीए सरकार ने भी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाने के लिए यूएन में लिखा था. ऐसे मामलों पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है.
आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसे मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ भारत का नाम होता है, ना कि इसमें कोई सरकार होती है. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री इसको राजनीतिक मुद्दा बनाने का काम करते हैं, तो इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मसूद अजहर के अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने की टाइमिंग पर सवाल करने को उन्होंने इसे कमलनाथ की व्यक्तिगत राय बताया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी इस तरीके से व्यवहार कर रहे हैं. जैसे वही राष्ट्रवादी है, जबकि हकीकत यह है कि भारत में रहने वाला हर नागरिक राष्ट्रवादी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री आतंकी घटनाओं में शहीद हुए थे. लेकिन कांग्रेस ने कभी इन बातों का राजनीतिकरण करने का प्रयास नहीं किया.