ETV Bharat / city

'प्रशासनिक नोडल अधिकारी की निगरानी में होंगी राजनीतिक दलों की सभाएं, रैली और अन्य कार्यक्रम'

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:17 PM IST

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने चुरू, भीलवाड़ा और राजसमंद के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उप चुनाव के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक नोडल अधिकारी की निगरानी में राजनीतिक दलों की सभाएं, रैली और अन्य कार्यक्रम करने के निर्देश दिए.

rajasthan Assembly byelection-2121, Chief Electoral Officer meeting
विधानसभा उप चुनाव-2021

जयपुर. विधानसभा उप चुनाव-2021 में कोरोना को देखते हुए प्रशासनिक नोडल अधिकारी की निगरानी में राजनीतिक दलों की सभाएं, रैली और अन्य कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने प्रदेश के तीन जिलों में होने वाले उपचुनाव के दौरान जिले की मेडिकल टीम के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, जो कि राजनीतिक सभाओं, रैलियों और अन्य कार्यक्रमों में कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएंगे.

rajasthan Assembly byelection-2121, Chief Electoral Officer meeting
विधानसभा उप चुनाव-2021

कुणाल शनिवार को चुरू, भीलवाड़ा और राजसमंद के जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उप चुनाव के संबंध में तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र 23 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना के साथ नामांकन और अन्य निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करवाएं.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर बोले पूनिया- सरकार भले सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर ले, नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे

उन्होंने कहा कि नामांकन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए और प्रार्थी के अलावा केवल दो लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाए. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन नामांकन की सुविधा का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए, ताकि उम्मीदवार घर बैठे भी आवेदन कर सके. इस दौरान नामांकन पत्र भरने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मास्टर लेवल ट्रेनर श्रीमती प्रतिभा पारीक ने विस्तार से सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया.

इस दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 40 फीसद से ज्यादा अक्षमता वाले दिव्यांगजन और क्वारंटीन में रह रहे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने की और वापस प्राप्त करने, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई समय सीमा में विज्ञापन प्रकाशित करने, मतगणना केंद्रों की स्थापना करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान तीनों जिलों में विभिन्न प्रकार की होने वाले प्रशिक्षण सत्रों के बारे में भी कलेंडर जारी किया गया.

यह भी पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, तस्कर मुंह में छुपा कर ला रहा था सोना

गौरतलब है कि राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी. तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष और 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं. इस दौरान निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी सुरेश चंद्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एमएम तिवारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक सहित कई अधिकारी गण उपस्थित रहे.

जयपुर. विधानसभा उप चुनाव-2021 में कोरोना को देखते हुए प्रशासनिक नोडल अधिकारी की निगरानी में राजनीतिक दलों की सभाएं, रैली और अन्य कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने प्रदेश के तीन जिलों में होने वाले उपचुनाव के दौरान जिले की मेडिकल टीम के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, जो कि राजनीतिक सभाओं, रैलियों और अन्य कार्यक्रमों में कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएंगे.

rajasthan Assembly byelection-2121, Chief Electoral Officer meeting
विधानसभा उप चुनाव-2021

कुणाल शनिवार को चुरू, भीलवाड़ा और राजसमंद के जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उप चुनाव के संबंध में तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र 23 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना के साथ नामांकन और अन्य निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करवाएं.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर बोले पूनिया- सरकार भले सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर ले, नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे

उन्होंने कहा कि नामांकन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए और प्रार्थी के अलावा केवल दो लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाए. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन नामांकन की सुविधा का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए, ताकि उम्मीदवार घर बैठे भी आवेदन कर सके. इस दौरान नामांकन पत्र भरने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मास्टर लेवल ट्रेनर श्रीमती प्रतिभा पारीक ने विस्तार से सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया.

इस दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 40 फीसद से ज्यादा अक्षमता वाले दिव्यांगजन और क्वारंटीन में रह रहे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने की और वापस प्राप्त करने, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई समय सीमा में विज्ञापन प्रकाशित करने, मतगणना केंद्रों की स्थापना करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान तीनों जिलों में विभिन्न प्रकार की होने वाले प्रशिक्षण सत्रों के बारे में भी कलेंडर जारी किया गया.

यह भी पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, तस्कर मुंह में छुपा कर ला रहा था सोना

गौरतलब है कि राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी. तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष और 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं. इस दौरान निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी सुरेश चंद्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एमएम तिवारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक सहित कई अधिकारी गण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.