जयपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के कामों की समीक्षा के लिए गुरुवार देर शाम को सचिवालय में विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, कि दोनों विभाग वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले बजट का पूरा इस्तेमाल करें ताकि अधिक से अधिक जनता को राहत मिल सके.
पायलट ने ग्रामीण विकास के लिए स्वच्छ भारत मिशन, नरेगा , प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजनाों की भी समीक्षा की. अधिकारियों को निर्देश दिए गए, कि जहां कमियां हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए और जमीन अधिग्रहण में जो भी दिक्कत आ रही है, उन्हें जल्द दूर किया जाए.
सूत्रों की मानें तो विभाग की विभिन्न योजनाओं की उन्नति रिपोर्ट कम होने से डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अधिकारियों से नाराजगी भी जताई और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं राजीव गांधी सेवा केंद्रों की सुविधा को लेकर भी बैठक में आवश्यक निर्देश दिए गए.